DDU के रास्ते बनारस-सियालदह के बीच दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानें टाइम टेबल और रूट

 

यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए बनारस और सियालदह के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू हो रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं वाली यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

 
 

23 जनवरी से नियमित परिचालन शुरू

डीडीयू और पटना जंक्शन पर ठहराव

कुल 18 आधुनिक कोचों की सुविधा

सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन

गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम सेवा

चंदौली जिले के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। डीडीयू-पटना-जसीडीह और आसनसोल के रास्ते बनारस से सियालदह के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू होने जा रहा है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के अनुसार, इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जनवरी 2026 को किया गया था और अब यह यात्रियों की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है।

नियमित परिचालन का समय और दिन
गाड़ी संख्या 22588/22587 बनारस-सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित सफर बनारस से 23 जनवरी 2026 से शुरू होगा। यह ट्रेन बनारस से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी। वहीं, वापसी में सियालदह से यह ट्रेन 24 जनवरी 2026 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलाई जाएगी। यह एक गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है, जिसे आम जनता की सुविधा और बजट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

ट्रेन की संरचना और कोच विवरण
अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें शयनयान श्रेणी (Sleeper) के 08 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी (General) के 08 कोच और एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोच शामिल होंगे। यह ट्रेन 'पुश-पुल' तकनीक पर आधारित है, जिससे इसकी गति और सुरक्षा दोनों ही बेहतर रहती है।

विस्तृत समय सारणी (Time Table)
गाड़ी संख्या 22588 (बनारस से): यह ट्रेन रात 22.10 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी। रात 23.10 बजे यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) पहुंचेगी। अगले दिन तड़के 01.58 बजे पटना जंक्शन, 05.00 बजे जसीडीह और 06.17 बजे आसनसोल होते हुए सुबह 09.55 बजे सियालदह पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 22587 (सियालदह से): वापसी में यह ट्रेन शाम 19.30 बजे सियालदह से खुलेगी। रात 21.42 बजे आसनसोल और 22.56 बजे जसीडीह पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 02.43 बजे पटना और 06.10 बजे डीडीयू जंक्शन रुकते हुए सुबह 07.20 बजे बनारस पहुंचेगी।

इस नई ट्रेन के शुरू होने से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को एक तेज और आरामदायक विकल्प मिलेगा।