BDO शरदचंद्र शुक्ला के नेतृत्व में टास्क फोर्स की बैठक, वैक्सीनेशन पर चर्चा

इस दौरान बीपीएम ने सुझाव दिया कि छूटे हुए परिवार वाले ग्राम में सामुदायिक बैठक कराकर टीकाकरण के लाभ हेतु चर्चा किया जाय। साथ ही संचारी अभियान को लेकर जागरूकता फैलायी जाय।
 

1 अप्रैल 2024 से होगा शुरू संचारी रोग अभियान

प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ मीटिंग

बनायी गयी दस्तक अभियान की रणनीति

चंदौली जिले के नियमताबाद विकासखंड परिसर के कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी शरदचंद्र शुक्ला ने बताया कि संचारी रोग अभियान 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इसके साथ ही 10 तारीख से 30 तारीख तक दस्तक अभियान भी चलेगा।

आपको बता दें कि खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक खंड विकास कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस में ग्राम प्रधान से सहयोग की अपेक्षा की गयी। बीएपी परिवार के वैक्सीनेशन हेतु सामुदायिक स्तर से मोटिवेट किया जाना चाहिए।

इस दौरान बीपीएम ने सुझाव दिया कि छूटे हुए परिवार वाले ग्राम में सामुदायिक बैठक कराकर टीकाकरण के लाभ हेतु चर्चा किया जाय। साथ ही संचारी अभियान को लेकर जागरूकता फैलायी जाय।
यह अभियान 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलेगा एवं 10 तारीख से 30 तारीख तक दस्तक अभियान चलेगा, जिसमें आशा द्वारा घर-घर दस्तक दिया जाएगा और क्षय रोगियों, कुष्ठ रोगियों तथा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उसका उपचार भी कराया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह, यूनिसेफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रतिभा सिंह, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर संजय यादव, ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर संजय कुमार उपस्थित रहे।