भारतमाला परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में जारी है अनिश्चितकालीन धरना 

बीती रात तेज बारिश के बावजूद ग्रामीण धरनास्थल पर डटे रहे। आंदोलनकारियों का कहना है कि "हम अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, मौसम हमारी राह में रुकावट नहीं बन सकता।"
 

DM साहब कैसे खत्म करा पाएंगे यह धरना

भारी बारिश भी नहीं तोड़ सकी ग्रामीणों का हौसला

29वें दिन भी जारी है अनिश्चितकालीन धरना 

चंदौली जिला के पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत रेउसा गांव भारतमाला परियोजना के तहत जमीन अधिग्रहण के खिलाफ गांव के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना आज 29वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।

 राजनीतिक समर्थन भी मजबूत 
धरना अब केवल ग्रामीणों की लड़ाई नहीं रह गया है। इसमें भाकपा (माले) से लेकर सपा और बसपा के नेता भी शामिल हो चुके हैं। छात्र नेताओं सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया है। 

 बारिश में भी नहीं टूटा हौसला
बीती रात तेज बारिश के बावजूद ग्रामीण धरनास्थल पर डटे रहे। आंदोलनकारियों का कहना है कि "हम अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, मौसम हमारी राह में रुकावट नहीं बन सकता।"

 प्रशासन भी दबाव में
हालांकि  उच्च अधिकारी लगातार धरना समाप्त कराने के प्रयास में लगे हैं। आंदोलनकारियों पर बातचीत और दबाव दोनों तरीके अपनाए जा रहे हैं। लेकिन ग्रामीण एक सुर में कह रहे हैं कि पहले हमारी मांगें मानी जाएं, तभी धरना खत्म होगा। जैसे-जैसे धरने को समय बढ़ता जा रहा है, प्रशासन के लिए हालात चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं। अब देखना होगा कि जिलाधिकारी इस आंदोलन को संवाद से समाप्त कराते हैं या फिर ये धरना किसी बड़े आंदोलन का रूप ले लेगा।