BHU में एडमिशन के नाम पर 65 लाख की ठगी, डॉक्टर का परिवार बना है शिकार

चंदौली के डॉक्टर एसएन तिवारी से बीएचयू में एमबीए एडमिशन दिलाने के नाम पर 65 लाख की ठगी। आरोपी ने पैसे लेने के बाद दी जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी।
 

डॉक्टर परिवार से एडमिशन के नाम पर 65 लाख की ठगी

BHU में MBA में दाखिला दिलाने का दिया गया झांसा

दोस्तों से कर्ज लेकर भेजे गए लाखों रुपये

दोस्तों से कर्ज लेकर भेजे गए लाखों रुपये

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी डॉ. एसएन तिवारी और उनके परिवार के साथ एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। बीएचयू में एमबीए में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने उनसे 65 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि करीब तीन महीने पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दावा किया था कि वह बीएचयू में एमबीए में दाखिला दिलवा सकता है। बातचीत के दौरान उसने खुद को विश्वविद्यालय से जुड़ा बताते हुए एडमिशन प्रक्रिया की झूठी जानकारी दी, जिससे डॉक्टर को उस पर भरोसा हो गया।

डॉ. तिवारी ने अपनी पुत्री चित्रलेखा का एडमिशन कराने के लिए दोस्तों और परिचितों से कर्ज लेकर तीन महीनों में तीन अलग-अलग खातों में 65 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद जब प्रवेश से संबंधित कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली, तो उन्होंने संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया। इस पर आरोपी ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया और जान से मारने तथा परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

घटना से भयभीत डॉ. तिवारी ने नीमा संगठन के 12 चिकित्सकों के साथ अलीनगर थाने में तहरीर दी। इस दौरान डॉक्टर एसके यादव, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. एके सिंह, डॉ. लवकुश और अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

इस संबंध में एसओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और लेन-देन की जानकारी एकत्र की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान कर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला लोगों को चेतावनी देता है कि एडमिशन, नौकरी या किसी भी ऑफर के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे न भेजें, वरना भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।