पटना एवं  गया से नई दिल्ली-आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए कब-कब जाएंगी रेलगाड़ियां
​​​​​​​

क्लोन स्पेशल तथा पटना/दानापुर से आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इनके परिचालन अवधि सितंबर माह तक बढ़ायी जा रही है
 

बिहार से दिल्ली के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन

सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल की सुविधा

कब कहां से खुलेगी ट्रेन

 

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना एवं गया से नई दिल्ली के लिए चलायी जा रही क्लोन स्पेशल तथा पटना/दानापुर से आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इनके परिचालन अवधि सितंबर माह तक बढ़ायी जा रही है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1.गाड़ी सं. 02393 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 02.08.24 से 30.09.24 तक (सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को छोड़कर) चलायी जायेगी । यह स्पेशल पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचती है । 
2.गाड़ी सं. 02394 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 03.08.24 से 01.10.24 तक (सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर) चलायी जायेगी । यह स्पेशल नई दिल्ली से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे पटना पहुंचती है। 

3.गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 01.08.24 से 30.09.24 तक (सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को छोड़कर) चलायी जायेगी । यह स्पेशल गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन  07.10 बजे आनंद विहार पहुंचती है ।
4.गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 02.08.24 से 01.10.24 तक (सप्ताह के प्रत्येक रविवार को छोड़कर) चलायी जायेगी । यह स्पेशल आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर देर रात्रि 12.30 बजे गया पहुंचती है ।

5.गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 01.08.24 से 29.09.24 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार चलायी जायेगी । यह स्पेशल पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचती है ।
 6.गाड़ी सं. 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 02.08.24 से 30.09.24 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को चलायी जायेगी । यह स्पेशल आनंद विहार से 23.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचती है।

7.गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 03.08.24 से 28.09.24 तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी । यह स्पेशल पटना से 22.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचती है ।
8.गाड़ी सं. 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 04.08.24 से 29.09.24 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी । यह स्पेशल आनंद विहार से 23.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचती है।  

9.गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात  04.08.24 से 29.09.24 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी । यह स्पेशल पटना से 07.30 बजे प्रस्थान कर देर रात्रि 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचती है ।
10.गाड़ी सं. 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 05.08.24 से 30.09.24 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जायेगी । यह स्पेशल आनंद विहार से 05.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.45 बजे पटना पहुंचती है।