ये है मुगलसराय का जानलेवा गड्ढ़ा, देखिए कैसे बची बाइक सवार की जान   ​​​​​​​

पीडीडीयू नगर कस्बे के सिद्धार्थपुरम कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका की ओर से नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है।
 

मुगलसराय नगर पालिका की लापरवाही का देखिए नतीजा

इतना बड़ा गड्ढा खोदकर भूल गए साहब लोग

अब बाइक सहित लोग गिरकर हो रहे घायल

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर कस्बे के सिद्धार्थपुरम कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका की ओर से नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं।


आपको बता दें कि रविवार की देर शाम नगर पालिका की ओर से नाली निर्माण के लिए खोदे गड्ढे में एक युवक बाइक सहित गिर गया। इस मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने युवक और उसकी बाइक को बाहर निकाला। युवक के पैर और कूल्हे में चोटें आई हैं।


बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सिक्स लेन के लिए गड्‌ढा खोदकर छोड़ा गया है, ऐसे में सिद्धार्थपुरम कॉलोनी साई मंदिर जाने वाला मार्ग बाधित हो गया है। और इस बड़े गड्ढे में आए दिन लोग गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं लेकिन प्रशासन की इस लापरवाही पर क्या कहा जाए।