भाजपा विधायक साधना सिंह ने आधा दर्जन गांव में जाकर लोगों से किया जनसंपर्क
 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल नगर से भाजपा विधायक साधना सिंह ने शुक्रवार को विधान सभा क्षेत्र के गौरी, गंगेहरा गोधना सहित आधा दर्जन गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। 

 

भाजपा विधायक साधना सिंह

आधा दर्जन गांव में जाकर लोगों से किया जनसंपर्क
 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल नगर से भाजपा विधायक साधना सिंह ने शुक्रवार को विधान सभा क्षेत्र के गौरी, गंगेहरा गोधना सहित आधा दर्जन गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। 


जनसंपर्क के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और उसके लाभ को बताया। सबसे पहले उन्होंने गोधना ग्राम का भ्रमण किया । विधायक ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार हर वर्ग सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिये संकल्पित है। यदि किसी योजना को लाभान्वित करने के लिए कोई सुविधाशुल्क मांग रहा है तो तत्काल हमे सूचित करें क्योंकि योगी के सरकार में ऐसे लोगों का कोई स्थान नही है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को सीधे मुझ से कहिये आप को हर संभव मदद किया जाएगा।


ग्रामीणों ने गांव के अन्य समस्याओं को विधायक के सामने रखा जिसपर उन्होंने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत भी किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में भी जोश भरते हुए संगठन को मजबूत कर विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया।

इस दौरान मुख्य रूप से बृजेश बिंद, रामचंद्र बिंद, विनोद बिंद, बचानू बिंद, सत्यप्रकाश बिंद, दीनदयाल, सौरभ बिंद, मार्कण्डेय बिंद, बुधिराम बिंद, अशोक बिंद, काशीनाथ, वसीम, डॉ गुरु दयाल, पप्पू चौहान, लक्ष्मीना, दासी, हीरावती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।