रक्तदान शिविर का आयोजन, 14 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
 

चेयरमैन सोनू किन्नर ने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करके मानवता की सेवा करनी चाहिए, क्योंकि सेवा ही सर्वोपरि है। रक्तदान कर दूसरे के जीवन को बचाया जा सकता है।
 

 चेयरमैन सोनू किन्नर ने शिविर का किया शुभारंभ

बोलीं- रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं

बीमारियों से बचाता है रक्तदान

चंदौली जिले के नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सभागार में माया कंपोनेंट ब्लड बैंक व छाया एक निजी हॉस्पिटल वाराणसी की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद दीनदयाल उपाध्याय नगर की चेयरमैन सोनू किन्नर ने किया। शिविर में 14 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

इस दौरान मौके पर मौजूद चेयरमैन सोनू किन्नर ने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करके मानवता की सेवा करनी चाहिए, क्योंकि सेवा ही सर्वोपरि है। रक्तदान कर दूसरे के जीवन को बचाया जा सकता है। नियमित रूप से रक्तदान करने से पुरुषों को रक्त में आयरन की मात्रा कम करने में मदद मिलती है। दिल के दौरे की संभावना कम हो जाती है। रक्तदान से स्ट्रोक जैसी हृदय संबंधित बीमारी सहित कैंसर जैसी घातक बीमारी से भी बचा जा सकता है।

इस अवसर पर डॉ गौरव सिंह, डॉ सौरभ सिंह, डॉ वैभव सिंह  अरुण यादव,तथा चेयरमैन प्रतिनिधि शमशाद अली वरिष्ठ सभासद, महेंद्र पटेल, नितिन गुप्ता आदर्श जायसवाल  आदि लोग ने रक्तदान किया ।