बहन को बचाने में गई जान, गंगा नहर में डूबी दोनों बहनों के शव 15 घंटे बाद बरामद
 

लगभग 15 घंटे से अधिक समय के बाद नहर को बंद करने पर एसटीआरएफ, फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय गोताखोरों की मौजूदगी में दोनों बहनों का मंगलवार को तड़के शव बरामद हुआ।
 

पूरी रात खोजने के लिए चला रेस्क्यू अभियान

नहर से बरामद हुआ दोनों डूबी बहनों का शव

काशीपुर महेवा गांव में गंगा नहर में नहाने गई थीं दोनों बहनें

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुर महेवा गांव के समीप गंगा नहर में छोटी बहन को बचाने में बड़ी बहन सहित दोनों पानी में समा गई थी। लगभग 15 घंटे से अधिक समय के बाद नहर को बंद करने पर एसटीआरएफ, फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय गोताखोरों की मौजूदगी में दोनों बहनों का मंगलवार को तड़के शव बरामद हुआ। शव को कब्जे में लेते हुए अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती वार्ड नंबर 3 के रहने वाले पन्नालाल की दो पुत्रियां अन्य परिजन सहित महेवा के बड़ी गंगा नहर में नहाने के लिए गई थी, इस दौरान 12 वर्षीय छोटी बहन अनीता डूबने लगी जिसे बचाने के लिए 21 वर्षीय बड़ी बहन सुनीता भी गंगा नहर में कूद गई, आसपास के लोग भी याद देखकर उनकी बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों बहने गंगा नहर में समा गई। 

<a href=https://youtube.com/embed/fyQKVr2wPfc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fyQKVr2wPfc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सूचना के बाद अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व स्थानिक गोताखोरों के माध्यम से दोनों के शव को खोजने का प्रयास किया गया। शव नहीं मिलने पर एसटीआरएफ को भी बुलाया गया और नहर के पानी को नारायणपुर से बंद कराया गया।पानी कम हुआ तो मंगलवार के तड़के दोनों बहनों का शव एक ही जगह जहां डूबी थी उसी के आसपास बरामद हुआ ।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि 15 घंटे के बाद दोनों बहनों का शव जहां डूबी थी उसी के आसपास बरामद हुआ, पूरी रात शव को खोजने का अभियान चलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।