सम्पत्ति को लेकर भाई बहन में विवाद, गढ़ी जाती है मनमानी कहानी, कर रहे हैं दोषारोपण
मकान पर नाम लिखवाने को लेकर हुई मारपीट
मकान मालकिन को मिली है जान से मारने की धमकी
पुलिस कर रही है लीपापोती
अब तक हुयी है 107-116 की कार्रवाई
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सिद्धार्थ पुरम कलश मंडल के पीछे एक भवन पर नाम लिखने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं, जबकि एक पक्ष की ओर से मकान मालिक सहित नौकरानी भी घायल हो गई। इतना ही नहीं भवन मालकिन को जान से मारने की धमकी भी मिली, जिसकी लिखित तहरीर देकर मुगलसराय कोतवाली को न्याय की गुहार लगाई। वहीं मुगलसराय कोतवाल का कहना है कि दोनों ओर से 107-116 कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सुभाष नगर की रहने वाली राजकुमारी ने बताया कि 16 अप्रैल समय 3 बजे दक्षिणी पटरी सिद्धार्थ पुरम कलश मंडल के पीछे मेरा एक भवन है, जिसमें रोहित और राहुल सचदेवा, विजय कुमार और सुरभि सचदेवा ने बिना बताए मकान के गेट पर पेंटर को बुलाकर अपना लिखवाना चाह रहा था। जब इसका मैं विरोध किया तो मुझे थप्पड़, लात-घूसों से मरने लगा। इतना ही नहीं मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
जब आसपास के लोग शोर सुनकर इकट्ठा हुए और इस दौरान बीच बचाव करने आए तो उन लोगों ने उसके पति व नौकरानी को बुरी तरह से मारकर घायल कर दिए। जिसकी सूचना 112 पर दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। इतना ही नहीं जब इसकी शिकायत मुगलसराय कोतवाली को दी लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।