बुआ से भतीजा को हुआ था प्यार, बवाल होता देख हो गए फरार..फिर पुलिस ने पकड़ा तो..
प्रेम के चक्कर में खत्म हो रहे रिश्ते
मुगलसराय कोतवाली में बुआ-भतीजे ने रचाई शादी
क्षेत्र में होने लगी ऐसी शादी की चर्चा
पुलिस थाने में समझाने पर माने दोनों परिवार
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली इलाके में एक प्रेमी को उसकी प्रेमिका मिल गयी। कोतवाली के भिसौड़ी गांव में रिश्ते में बुआ और भतीजे का प्रेम काफी मशक्कत के बाद शादी के धागे में बंधने में सफल हो गया। बात बढ़ी तो रविवार को दोनों ने मुगलसराय कोतवाली में गुहार लगाई। इसके बाद कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई। इस शादी की इलाके में चर्चा हो रही है।
आपको बता दें कि भिसौड़ी गांव निवासी राहुल पटेल मजदूरी का काम करता है। वह अपने घर से 200 मीटर दूर अपने ही गांव के ही रिश्ते मे दादा लगने वाले मोती पटेल की बेटी सोनी पटेल से मिलने जुलने लगा। दोनों के प्रेम की चर्चा शुरू हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो दोनों पर शादी करने का दबाव तेज हो गया। वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी शुरू कर दिए।
इसके बाद दोनों एक सप्ताह पूर्व दोनों घर से भाग निकले। लड़की की मां ने पुलिस को लिखित नामजद तहरीर दी। पुलिस लड़के को उसके घर से पकड़ कर थाने ले आई और पूछताछ करने लगी। पूछताछ में लड़के ने ही मुगलसराय थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की को बरामद कराया।
इसके बाद रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। जब दोनों अपनी जिद पर अड़े थे तो राहुल और सोनी के परिजन शादी के लिए तैयार हुए। पुलिस ने कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में दोनों की शादी करवा दी, जिससे रिश्ते में एक प्रेमी जोड़े को प्यार मिल गया।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि लड़की की बरामदगी पर दोनों पक्ष थाने आए थे। दोनों के परिवारों में आपसी सहमति बनने के बाद थाना परिसर के मंदिर में शादी करने के बाद परिजन घर वापस चले गए। उम्मीद है कि दोनों अब राजी खुशी रहेंगे।