मुगलसराय सपा कार्यालय पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल ने मनाई बौद्ध जयंती
सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध जयंती
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया बुद्ध को नमन
भगवान बुद्ध की शिक्षाओं पर चलने का लिया संकल्प
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी कार्यालय मुगलसराय में बड़े ही धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध का जन्म दिवस समारोह मनाया गया।
आपको बता दें कि कार्यक्रम में नियमताबाद ब्लॉक के पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने बताया कि भगवान बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक हैं। इस दिन भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। उन्होंने अपने अनुयायियों को चार आर्य शक्तियों अष्टांग मार्ग के बारे में सिखाया था। बुद्ध पूर्णिमा पर हम भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को याद करते हैं और उनके दिखाएं मार्ग पर चलने का प्रयास करते हैं।
बताते चलें कि हम सभी को अहिंसा सत्य और करुणा के मार्ग पर भगवान बुद्ध की विचारधारा प्रेरित करती है। आज के दिन भगवान बुद्ध के आदर्श को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें भगवान बुद्ध के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं ।
इस कार्यक्रम में प्रेमनाथ तिवारी, कमलेश यादव, अनिल यादव, दाढ़ी, सुरेंद्र यादव, मुन्ना सिंह, अमरनाथ, सियाराम, रामनाथ यादव, राजनाथ, बबली सहित तमाम पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।