शादी से पहले उठ गई अर्थी, बिजली करंट से ट्रक में लगी आग, दोस्त के साथ सुनील की भी मौत, 
 

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। जब इसकी सूचना घरवाले को हुई तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक में पहले से ही रोड पर खड़ी थी। जिसमें करंट पहले से ही दौड़ रहा था।
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के कटारिया गांव के समीप बुलेट सवार को बचाने में हाईटेंशन तार से टकरा गई ट्रक। वही मोटरसाइकिल पर आए दो युवक की मौके पर मौत हो गई। वही सुनील यादव की इसी 18 मई को बारात जानी थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व मुगलसराय पुलिस व सीओ अनिरुद्ध सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

<a href=https://youtube.com/embed/udtMv7LCwvY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/udtMv7LCwvY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


आपको बता दें कि कटारिया गांव निवासी सुनील यादव पुत्र पप्पू यादव ( 22 वर्ष) व सांतनु पुत्र बृजेश (17 वर्ष)  घर के किसी काम के लिए बुलेट बाइक से कटारिया मार्केट में गए थे। जैसे ही मार्केट से बुलेट चालक एलमुनियम का दरवाजा लेकर घर आने लगे। रास्ते में सामने से एक ट्रक के ऊपर हाईटेंशन तार से टकरा गई। बुलेट चालक का अलमुनियम का दरवाजा ट्रक से टकरा गया। एलमुनियम का दरवाजा ट्रक से सट जाने के कारण ट्रक में भीषण आग लग गई। वही मोटरसाइकिल सवार सुनील व शांतनु की मौके पर मौत हो गई।

 

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। जब इसकी सूचना घरवाले को हुई तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक में पहले से ही रोड पर खड़ी थी। जिसमें करंट पहले से ही दौड़ रहा था।  ऐसे में बुलट चालक एलमुनियम का दरवाजा लेकर सामने से आ रहे थे। जैसे ही एलमुनियम का दरवाजा ट्रक में टच हुआ, उसके सटने से भीषण आग लग गई।

 

ग्रामीणों ने बताया कि  सुनील यादव की शादी इसी 18 मई को  होनी थी।  सुनील यादव व शांतनु  दोनों मित्रबताये जा रहे हैं ।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की  ने आग पर काबू पाया। मौके पर सीओ अनिरुद्ध ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंदौली भेज दिया।