ये चोरी है या सीनाजोरी, रिंग रोड के ठेकदारों की सरिया ले गए दबंग
​​​​​​​

चंदौली जिले के अलीनगर थाना के महादेवपर गांव के पास शुक्रवार की रात बदमाश रिंग रोड के काम में लगे मजदूरों को धमकाकर करीब 20 कुंतल सरिया ले गए।
 

20 मनबढ़ आए और धमका कर ले गए सरिया

महादेवपुर के समीप रिंग रोड पर रखी सरिया

 मजदूरों ने दी तहरीर

थाना प्रभारी बोले- फिलहाल जानकारी नहीं 

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना के महादेवपर गांव के पास शुक्रवार की रात बदमाश रिंग रोड के काम में लगे मजदूरों को धमकाकर करीब 20 कुंतल सरिया ले गए। शनिवार को ठेकेदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन नए नवेले थाना प्रभारी विनोद मिश्र को घटना की जानकारी नहीं है।

आपको बता दें कि रिंग रोड निर्माण का कार्य महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही है। कंपनी के एजीएम आरआर मिश्र ने बताया की अंडर पास के ऊपर सरिया लगाने का काम सूर्योदय सिंह नामक ठेकेदार को दिया गया है। बताया कि रात में 20 बदमाश वहां पहुंचे और मजदूरों को धमकाने के बाद कंधे पर सरिया उठाकर ले गए। बताया कि अलीनगर थाने और तारा जीवनपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है। 

वहीं इस मामले में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोग इसे चोरी तो कुछ लोग इसे दबंगई कह रहे हैं। जब इस बारे में अलीनगर थाने के नए नवेले थाना प्रभारी विनोद मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी फिलहाल मुझे नहीं है। ऐसा कुछ होगा तो कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कामकाज में बाधा डालना सही नहीं है।