145 टीमें सीबीएसई क्लस्टर-5 खो-खो में कर रही हैं जोर आजमाइश, जानिए कौन जीता कौन हारा

रविवार को प्रातः 7 बजे से ही शुरू हो गया, जिसमें बालक वर्ग में ज्ञान पीठिका बलिया व सन फ्लावर कानवेन्ट गाजीपुर के बीच संघर्ष में गाजीपुर ने विजय प्राप्त की। संत एम आर जयपुरिया व किड्स किंगडम मऊ में मऊ विनर हुआ।
 

 जेएस पब्लिक स्कूल में 13 अक्टूबर से चल रही प्रतियोगिता

145 टीमों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

24 जनपद से लगभग 150 विद्यालयों के प्रतिभागी कर रहे शिरकत


 

चंदौली जिले के नियमताबाद ब्लॉक क्षेत्र में सीबीएसई द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिए पढ़ाई के साथ शारीरिक संवर्धन हेतु आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-5 खो-खो (अन्डर-19) प्रतियोगिता- 2023 की पहल जनपद चन्दौली के जेएस पब्लिक स्कूल में 13 अक्टूबर से चल रही है। पांच दिनों तक चलने वाली इस क्लस्टर-5 बालक व बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुल 24 जनपद से लगभग 150 विद्यालयों के लगभग 2000 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस दौरान अलग अलग स्कूलों की कुल 145 टीमें आ चुकीं थीं। रजिस्ट्रेशन टीम के मुखिया  विकास वर्मन अपने पूरी टीम  संजय चौहान, हिमांशु सिंह, कविता क्षेत्रपाल, प्रियंका मिश्रा, गौरी झॉ, श्रेया ओझा, मौसमी मनोहर के साथ बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हे उचित मार्गदर्शन देकर खेल के लिए भेज रहे हैं। वहीं ठहरने की व्यवस्था में  राहुल राय अपनी टीम अमित पान्डेय, बृजेश यादव, अभिषेक यादव, शिशिर वर्मा के साथ पूरे तन मन से लगे रहे।  खिलाड़ियों के भोजन आदि की व्यवस्था विद्यालय के सीनियर कोआर्डिनेटर अवधेश सिंह, श्वेता मुखर्जी, नीतू मिश्रा, निकिता सिंह आदि के जिम्मे रही।

रविवार को प्रातः 7 बजे से ही शुरू हो गया, जिसमें बालक वर्ग में ज्ञान पीठिका बलिया व सन फ्लावर कानवेन्ट गाजीपुर के बीच संघर्ष में गाजीपुर ने विजय प्राप्त की। संत एम आर जयपुरिया व किड्स किंगडम मऊ में मऊ विनर हुआ, सर्वोदय पब्लिक स्कूल बलिया व एस एस देव पब्लिक स्कूल जमनिया में जमनिया ने जीत हासिल की। बी एन एस नरिया व जे एस पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला। इस प्रकार दोपहर से पहले कुल 20 मैच जिसमें 14 बालक वर्ग व 6 मैच बालिका वर्ग के तथा भोजनोपरान्त पुनः 20 मैच में 14 बालक व 6 मैच बालिका वर्ग के हुए। जो टीमें अपनी प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जा रही है, वे भोजन-फलाहार के बाद अपने घरों को वापस भी जा रही हैं। सभी अपनी पूरी निष्ठा के साथ खेल को खेल भावना से खेलते हुए कुछ खुशियॉ व कुछ गम का अनुभव कर रहे हैं।

विजेता टीमें अपनी खुशियॉ जाहिर करते हुए दिखे जबकि दूसरी टीम एक सबक लेकर आगे पुनः प्रयास के संकल्प के साथ अपने अपने घरों को प्रस्थान करती रहीं।

क्लस्टर-5 बालक व बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता लगातार अपने तीसरे दिन के खेल के साथ बच्चों की प्रतिभा और उनकी अदम्य साहस देखते ही बनती है। खेल में उन्हे चोट भी आ रही है जिसके लिए मेडिकल टीम के सदस्य  आशुतोश सिंह, कल्पना चौहान, अर्पणा सिंह, सावित्री शर्मा उन्हे मरहम पट्टी के साथ स्नेह देकर उनके दर्द व पीड़ा को हरने का प्रयास कर रही  है। प्रत्येक प्रतिभागी अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में अपने अदम्य साहस को दिखाते हुए लोगों का दिल जीत रहे थे और तालियॉ बटोर रहे थे।

क्षेत्र रक्षा में लगे  श्रवण सिंह, अभिषेक कुमार, विद्यालय के कोच सारिक अन्सारी जी मैच को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोंग दे रहे।  कुल 18 रेफरी व आफिसर्स के आर्गेनाजर कुलदीप सिंह का सहयोग करते हुए खेल की रोचकता बनाये हुए है।

समस्त कार्यक्रम के व्यवस्था-भूमिका की जिम्मेदारी कृष्णा सिंह के द्वारा की जा रही है। इस समस्त कार्यक्रम को सफल कराने की भूमिका में जे एस पब्लिक स्कूल के वालिन्टियर बच्चे अंकित, सौरभ, आनन्द, यश, नवीन, विशेष आदि कई बच्चे, विद्यालय के ड्राइवर कर्मचारी आदि पूरे तन मन से रात-दिन लगे हैं।  विद्यालय में हो रहे इस मैच का आखों देखा हाल व समाचार प्रसारण का काम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी के द्वारा प्रस्तुत किया गया।