CBSE नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली ने केरल को हराया, जानिए और कौन जीता
चंदौली जिले के जेएस पब्लिक स्कूल में चल रहे सीबीएसई नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 बालक वर्ग के प्रथम दिवस में देर रात तक प्रतिभागी टीमों ने एक दूसरे पर जीत हासिल करने की कोशिश की।
नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन
9 टीमों के बीच हुआ मुकाबला
जानिए कौन जीता और कौन हारा
चंदौली जिले के जेएस पब्लिक स्कूल में चल रहे सीबीएसई नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 बालक वर्ग के प्रथम दिवस में देर रात तक प्रतिभागी टीमों ने एक दूसरे पर जीत हासिल करने की कोशिश की। हर टीम के खिलाड़ियों में गजब का उत्साह दिखा।
वहीं दूसरे दिन प्रातः9 बजे से ही लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली बनाम एसीसी विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल केरला 2-0 से, कार्मल कान्वेंट भोपाल vs सरस्वती एकेडमी हल्दीघाटी हल्द्वानी 0-2 से, आरपीएस महेंद्रगढ़ हरियाणा vs हिल स्कूल आंध्र प्रदेश 2-0 से, इलोई कुवैत vs श्री राम कृष्ण हरि कृष्णा एकेडमी गुजरात 2-0 से, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली vs एम ई एस कतर 2-0 से , कॉलोनेल्स पब्लिक स्कूल गुड़गांव vs फ्यूचर डायमंड पब्लिक स्कूल अंबाला 2-0 से , जेएस पब्लिक स्कूल चंदौली vs जी जीपीएस बोकारो झारखंड 2-0 से , आर्मी पब्लिक स्कूल वशिष्ठ vs आरपीएस महेंद्रगढ़ हरियाणा 0-2 से तथा शाह सतनाम जी सिरसा हिमाचल प्रदेश vs डार्लिंग रोहनिया 2-1 से , आदि टीमों ने अपनी अपनी बढ़त कायम की।
वहीं सूचना मिलने तक जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर चन्दौली vs संस्कार एकेडेमी हल्द्वानी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा था।
इस खेल के निर्णायक दल में धीरेंद्र सिंह मुख्य निर्णायक कानपुर , डॉ राम शिरोमणि सिंह प्रतापगढ़, श्री उपेंद्र कुमार सिंह बरेली श्री शेषनाथ कुशवाहा वाराणसी सी वी मिश्रा अलीगढ़, सुनील कुमार राय वाराणसी, विजय शंकर सिंह कानपुर , श्री अंजनी पांडे वाराणसी , शैलेंद्र कुमार यादव झांसी राकेश त्रिपाठी मिर्जापुर, अकांत गुप्ता प्रयागराज, पुष्पेंद्र शर्मा लखनऊ, अंकित सिंह बरेली अभिमन्यु राय वाराणसी, सत्येंद्र पांडे प्रयागराज, पप्पू कुमार चंदौली, बृजेश कुमार मौर्य, सुश्री नीलिमा मिश्रा, उमेश प्रसाद, तथा कुलदीप सिंह एन आईएस वॉलीबॉल कोच व फिजिकल एजुकेशन टीचर आदि निर्णायक दल के साथ अवधेश मौर्य, संजय चौहान, विकास वर्मन शिशिर विश्वकर्मा, राहुल राय, अभिषेक यादव आदि लोग व्यवस्था मे लगे रहे।