आर्थिक तंगी से टूटा 36 वर्षीय ऑटो चालक, कमरे में फांसी लगाकर दी जान
आर्थिक परेशानी से जूझ रहे ऑटो चालक ने की आत्महत्या
परिवार का भरण-पोषण करने वाला ऑटो चालक हारा जिंदगी की जंग
पत्नी और दो बेटों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस जांच में जुटी
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई। यहां गहरी आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रहे एक ऑटो चालक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है और परिवार में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि मृतक की पहचान दयालपुर गांव निवासी शिव प्रसाद सिंह (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी और इसी कारण वे गंभीर तनाव में थे।
बताते चलें कि शनिवार की सुबह शिव प्रसाद ने अपने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिवारजनों को संदेह हुआ। खिड़की से झांककर देखने पर उन्होंने शिव प्रसाद को फंदे पर लटका पाया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही, अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। आवश्यक पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी ममता देवी और दो पुत्र शिवम तथा सत्यम हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।