चंदौली जिले में बिजली टावर से गिरकर बंगाल के एक मजदूर की मौत, दूसरा साथी ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी की लड़ रहा जंग
चंदौली के खजूरगांव में बिजली टावर लगाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। टावर गिरने से पश्चिम बंगाल के 25 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिजली टावर गिरने से हुआ है दर्दनाक हादसा
पश्चिम बंगाल के रहने वाले मजदूर की मौत
एक घायसल का ट्रॉमा सेंटर में हो रहा है इलाज
अलीनगर पुलिस कराएगी मृतक के शव का पोस्टमार्टम
निर्माण कार्य के दौरान बड़ी लापरवाही हुयी उजागर
चंदौली जनपद के अलीनगर थाना अंतर्गत खजूरगांव के समीप शनिवार शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। नवनिर्मित रेलवे लाइन के किनारे बिजली निगम के टावर लगाने का कार्य चल रहा था, तभी अचानक एक टावर भरभरा कर गिर पड़ा। इस हादसे के समय टावर पर चढ़कर काम कर रहे पश्चिम बंगाल के दो मजदूर सीधे जमीन पर आ गिरे। ऊँचाई से गिरने और टावर के मलबे की चपेट में आने के कारण एक मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मालदा के निवासी थे दोनों पीड़ित मजदूर
हादसे का शिकार हुए दोनों युवक पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सज्जाद खान के रूप में हुई है। सज्जाद एक निजी कंपनी के माध्यम से यहाँ बिजली टावर लगाने का काम कर रहा था। वहीं, इस दुर्घटना में उसका साथी शेख शहीदुल (25 वर्ष), जो मालदा जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के नटुल चाजार का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों और सहकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल शहीदुल को तत्काल वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेजा, जहाँ उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस की कार्यवाही और जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक सज्जाद खान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह टावर नवनिर्मित रेलवे लाइन के पास लगाया जा रहा था और कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई या नहीं, इसकी गहनता से जांच की जा रही है। टावर के अचानक गिरने के पीछे तकनीकी खराबी थी या कोई अन्य लापरवाही, यह जांच का मुख्य विषय है।
परिजनों को दी गई सूचना
अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक और घायल मजदूर के परिजनों को पश्चिम बंगाल में सूचना भेज दी गई है। पुलिस निजी कंपनी के ठेकेदार और वहां मौजूद सुपरवाइजरों से भी पूछताछ कर रही है ताकि दुर्घटना की सही वजह का पता लगाया जा सके। फिलहाल, घायल मजदूर का इलाज विशेषज्ञों की देखरेख में जारी है। इस घटना के बाद से कार्यस्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है और अन्य मजदूरों में भी भय का माहौल देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।