डीएम साहब बोले- चंदौली को मिलेगी 236 करोड़ के आधुनिक जुडिशियल कॉम्प्लेक्स की सौगात, ऐसी होगी परिसर की खासियत

 

उत्तर प्रदेश के चंदौली में 17 जनवरी को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1500 करोड़ रुपये की लागत से 6 जनपदों में बनने वाले 'इंटीग्रेटेड जुडिशियल कॉम्प्लेक्स' का शिलान्यास करेंगे,। इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है।

 
 

 चंदौली में बनेगा अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड जुडिशियल कॉम्प्लेक्स

 CJI और मुख्यमंत्री योगी करेंगे भव्य शिलान्यास
 

उत्तर प्रदेश के छह जनपदों को मिलेगी सौगात


 पंद्रह सौ करोड़ की लागत से बनेगा ढांचा


 अप्रैल 2027 तक पूरा होगा निर्माण कार्य

उत्तर प्रदेश के न्यायिक इतिहास में 17 जनवरी का दिन एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। जनपद चंदौली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के कई सम्मानित न्यायाधीश शिरकत करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के छह जनपदों में बनने वाले 'इंटीग्रेटेड जुडिशियल कॉम्प्लेक्स' का शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी कुल लागत लगभग 1500 करोड़ रुपये है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा चंदौली का कोर्ट कॉम्प्लेक्स
 जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के अनुसार, अकेले चंदौली जनपद में बनने वाले इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स की लागत करीब 236 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के तहत परिसर में कुल 37 कोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा। केवल अदालतें ही नहीं, बल्कि वकीलों के लिए चैंबर और न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आधुनिक आवासीय परिसर (रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स) भी इसी सेटअप का हिस्सा होंगे। यह पूरा प्रोजेक्ट 'स्टेट ऑफ द आर्ट' तकनीक पर आधारित एक इंटीग्रेटेड सेटअप होगा।

18 महीने में पूरा होगा निर्माण कार्य
 प्रशासन ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने के लिए एक निश्चित समय सीमा तय की है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए 18 महीने का समय निर्धारित किया गया है और अप्रैल 2027 तक इनके पूर्ण होने की समयसीमा (टाइमलाइन) रखी गई है। कल के कार्यक्रम में चंदौली के साथ-साथ प्रदेश के कुल छह जनपदों के जुडिशियल कॉम्प्लेक्स का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया जाएगा।

सुरक्षा और तैयारियों के पुख्ता इंतजाम 
कार्यक्रम की संवेदनशीलता और अतिथि गणों की गरिमा को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडीजी पीयूष मोर्डिया ने तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि कार्यक्रम को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य अतिथियों को जनपद की बेहतर पुलिसिंग और प्रशासनिक व्यवस्था का सुखद अनुभव देना है, ताकि पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।