NH-19 पर NHAI का बड़ा एक्शन: नौबतपुर से चंदौली तक 22 अवैध कटों पर चला बुलडोजर, संचालकों में खलबली
चंदौली में सड़क हादसों को रोकने के लिए एनएचएआई ने नौबतपुर से बनारस तक 22 अवैध कटों को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई के बीच जनता की सहूलियत के लिए सांसद साधना सिंह की पहल पर मेडिकल कॉलेज और मंडी समिति के पास नए कट बनाने का आश्वासन मिला है।
एनएच-19 पर 22 अवैध कट बंद
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की मुहिम
अलीनगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
मेडिकल कॉलेज के पास बनेगा नया कट
चंदौली जनपद में नेशनल हाईवे-19 पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने रविवार को कड़ा रुख अख्तियार किया। शासन के निर्देश पर नौबतपुर से चंदौली के बीच व्यापक अभियान चलाते हुए करीब 22 अवैध कटों को बुलडोजर चलाकर बंद कर दिया गया। ये कट विभिन्न पेट्रोल पंपों और निजी संस्थानों द्वारा नियमों की अनदेखी कर बनाए गए थे, जो आए दिन भीषण सड़क हादसों का सबब बन रहे थे। एनएचएआई की इस अचानक हुई कार्रवाई से हाईवे किनारे अतिक्रमण करने वालों और अवैध कट संचालकों में हड़कंप मच गया है।
कार्रवाई के विरोध के बाद पुलिसिया हस्तक्षेप
जेसीबी द्वारा अवैध कटों को पाटने के दौरान कुछ पेट्रोल पंप संचालकों और स्थानीय रसूखदारों ने टीम का विरोध किया। स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब अधिकारियों और विरोध करने वालों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। सरकारी कार्य में बाधा डालने और नियमों के उल्लंघन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अलीनगर थाना क्षेत्र में संबंधितों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। परियोजना निदेशक रंजीत कुमार वर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रयागराज से लेकर बिहार बॉर्डर तक किसी भी अवैध कट को रहने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि यह यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है।
सांसद साधना सिंह की पहल पर मिली बड़ी राहत
अवैध कटों के बंद होने से स्थानीय जनता और मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों को होने वाली असुविधा का मामला राज्यसभा सांसद साधना सिंह तक पहुँचा। ग्रामीणों और व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मुलाकात कर जनहित में कट देने की गुहार लगाई। सांसद साधना सिंह ने तत्काल एनएचएआई के परियोजना निदेशक से वार्ता की और जनोपयोगी स्थलों पर वैध कट देने का प्रस्ताव रखा। सांसद की इस सक्रियता का सकारात्मक परिणाम सामने आया और अधिकारियों ने दो अति आवश्यक स्थानों पर नए कट बनाने का आश्वासन दिया।
मेडिकल कॉलेज और मंडी समिति के पास बनेंगे नए कट
सांसद साधना सिंह ने बताया कि चंदौली जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में तब्दील होने के बाद यहाँ मरीजों और एम्बुलेंस का दबाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए बिहार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए जिला अस्पताल के पास एक स्थायी कट बनाया जाएगा। इसके अलावा, किसानों और व्यापारियों की सुविधा के लिए मंडी समिति के समीप भी एक अधिकृत कट दिया जाएगा। जैसे ही इन दो नए कटों की स्वीकृति की सूचना सार्वजनिक हुई, क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली और सांसद व एनएचएआई के इस जनोन्मुखी निर्णय की सराहना की।