बंद पड़े मेडिकल स्टोर और कोडीन सिरप का कनेक्शन? पड़ाव इलाके में पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप

​​​​​​​

चंदौली के पड़ाव इलाके में कोडीनयुक्त सिरप की तस्करी को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मुगलसराय पुलिस ने एक अधूरे अपार्टमेंट और मढ़िया गांव के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर दुकानदारों का विवरण खंगाला।

 

कोडीनयुक्त सिरप मामले में सघन जांच

बंद पड़े समृद्धि मेडिकल पर छापेमारी

मढ़िया गांव में पुलिस की पूछताछ

मकान मालिकों से जुटाए गए विवरण

मुगलसराय कोतवाल की सख्त निगरानी

चंदौली जनपद में प्रतिबंधित और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। विशेष रूप से कोडीनयुक्त सिरप की तस्करी और बिक्री के मामले में मुगलसराय कोतवाली पुलिस सक्रिय नजर आ रही है। शुक्रवार को इसी क्रम में पुलिस टीम ने पड़ाव और आसपास के इलाकों में स्थित दो संदिग्ध मकानों और बंद पड़े मेडिकल स्टोरों की गहनता से जांच की।

बंद मेडिकल स्टोर पर पुलिस की दबिश
जानकारी के अनुसार, पड़ाव-पीडीडीयू नगर मार्ग पर एक अधूरा अपार्टमेंट स्थित है, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर बने कटरे में 'समृद्धि मेडिकल' नाम का एक स्टोर लंबे समय से बंद पड़ा है। पुलिस की एक विशेष टीम शुक्रवार शाम यहाँ पहुँची और दुकान के आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की आशंका को देखते हुए दुकानदार का नाम, पता और अन्य महत्वपूर्ण विवरण नोट किए। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बंद दुकान की आड़ में कहीं नशीली दवाओं का खेल तो नहीं चल रहा था।

मढ़िया गांव में नौ माह पुराने मामले की पड़ताल
इसके बाद पुलिस की टीम मढ़िया गांव पहुँची, जहाँ करीब नौ महीने पहले 'विष्णु मेडिकल' नाम से एक दुकान खुली थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह स्टोर महज तीन महीने चलने के बाद बंद हो गया था और वर्तमान में वहाँ एक सैलून संचालित हो रहा है। पुलिस ने सैलून और मकान मालिक से पूछताछ की और यह जानने का प्रयास किया कि मेडिकल स्टोर अचानक बंद क्यों हुआ और उसके संचालक कहाँ हैं।

इस पूरे मामले पर मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि कोडीनयुक्त सिरप के अवैध भंडारण और बिक्री की सूचनाओं के आधार पर यह जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संदिग्ध ठिकानों और पूर्व में संचालित मेडिकल स्टोरों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। यदि किसी भी प्रकार की संलिप्तता पाई जाती है, तो आरोपियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य संदिग्ध दवा विक्रेताओं में हड़कंप व्याप्त है।