Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर चंदौली-वाराणसी रूट डायवर्ट, पड़ाव और बलुआ के साथ यहां रहेगी पाबंदी
मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चंदौली पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। 13 जनवरी की रात से लागू होने वाला यह डायवर्जन राजघाट, पड़ाव और बलुआ क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाएगा।
13 जनवरी की रात 12 बजे से डायवर्जन लागू
राजघाट और पड़ाव मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित
बलुआ गंगा घाट की ओर चार पहिया वाहन वर्जित
वाराणसी जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
15 जनवरी की रात तक प्रभावी रहेगा नया रूट
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का बड़ा कदम मकर संक्रांति (दिनांक 14/15 जनवरी 2026) के पावन पर्व पर गंगा स्नान हेतु उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत चंदौली पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए व्यापक रूट डायवर्जन लागू किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, यह व्यवस्था 13 जनवरी 2026 की रात्रि 12.00 बजे से प्रभावी हो जाएगी और 15 जनवरी की रात्रि 12.00 बजे तक निरंतर लागू रहेगी। मुख्य रूप से मुगलसराय के पड़ाव क्षेत्र और बलुआ गंगा घाट की ओर जाने वाले मार्गों पर पाबंदियां लगाई गई हैं।
पड़ाव और मुगलसराय क्षेत्र के लिए डायवर्जन प्लान वाराणसी और चंदौली के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए पड़ाव चौराहा एक मुख्य बिंदु है। प्रशासन ने यहाँ निम्नलिखित बदलाव किए हैं:
वाराणसी प्रवेश: पड़ाव चौराहे से राजघाट होकर वाराणसी जाने वाले वाहन अब रामनगर होकर NH-19 (पुराना NH-2) से जाएंगे या बहादुरपुर होकर रिंग रोड का उपयोग करेंगे।
मालवाहक वाहनों पर रोक: पिकअप, मैजिक और डीसीएम जैसे भार वाहक वाहनों को चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) से गोधना चौराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा।
साहुपुरी मार्ग का उपयोग: मुगलसराय से आने वाले भारी वाहनों को एफसीआई (FCI) तिराहे से साहुपुरी की ओर डायवर्ट कर रामनगर भेजा जाएगा। एफसीआई से पड़ाव की ओर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
1-कोयला मंडी और लंका मैदान: यहाँ से कोई भी ट्रक पड़ाव चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। दिन में लागू रहने वाली नो-एंट्री अब रात में भी प्रभावी रहेगी।
2- बलुआ गंगा घाट क्षेत्र में विशेष पाबंदियां बलुआ घाट पर होने वाले पवित्र स्नान के लिए चहनियां क्षेत्र में भी कड़े नियम लागू किए गए हैं:
3- चौबेपुर-वाराणसी मार्ग: वाराणसी की ओर से गंगा पुल पार कर आने वाले दोपहिया वाहनों को छोड़कर समस्त वाहनों को चौबेपुर में ही रोक दिया जाएगा।
4- चहनियां चौराहा: चहनियां से बलुआ गंगा घाट की ओर मोटरसाइकिल के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।
5- सराय और बलुआ थाना तिराहा: टेढ़ी नहर पुलिया (ग्राम सराय) और बलुआ थाना तिराहे से गंगा घाट की ओर साइकिल और मोटरसाइकिल का जाना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है ताकि पैदल श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
लंबी दूरी के यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चंदौली की तरफ से जो वाहन सारनाथ, बाबतपुर एयरपोर्ट, जौनपुर, गाजीपुर या आजमगढ़ जाना चाहते हैं, उन्हें शहर के भीतर आने के बजाय पचफेड़वा रिंग रोड का उपयोग करना चाहिए। इस रूट डायवर्जन का उद्देश्य मकर संक्रांति पर होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करना और किसी भी संभावित दुर्घटना या जाम की स्थिति को रोकना है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस रूट प्लान का पालन कर सहयोग प्रदान करें।