चंदौली पुलिस का नये साल पर नया ट्रैफिक प्लान: 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक का मेगा ट्रैफिक डायवर्जन
वर्ष 2025 की विदाई और नववर्ष 2026 के स्वागत के साथ पौष पूर्णिमा स्नान को लेकर वाराणसी और चंदौली के बीच यातायात में बड़ा बदलाव किया गया है। नमो घाट पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक डायवर्जन लागू किया है।
31 दिसंबर से प्रभावी होगा रूट डायवर्जन
नमो घाट पर भीड़ प्रबंधन की तैयारी
चकिया तिराहे से हाईवे पर मुड़ेंगे वाहन
रिंग रोड का उपयोग करने की सलाह
वर्ष 2025 के समापन और नववर्ष 2026 के आगमन की खुशी मनाने के साथ ही आगामी 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा का पावन स्नान पर्व भी है। इन महत्वपूर्ण तिथियों के परिप्रेक्ष्य में वाराणसी के नमो घाट और राजघाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के जुटने की प्रबल संभावना है। भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए चंदौली जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने 31 दिसंबर 2025 से लेकर 5 जनवरी 2026 तक के लिए विशेष रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। इस दौरान मुगलसराय, चकिया तिराहा और पड़ाव क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
प्रमुख तिराहों और मार्गों पर रूट परिवर्तन
यातायात विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद चौराहा) से बड़ा बदलाव किया गया है। अलीनगर और चंदौली की ओर से आने वाले समस्त वाहन जो मुगलसराय कस्बा और पड़ाव होते हुए वाराणसी जाना चाहते थे, उन्हें अब चकिया तिराहा से गोधना चौराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा। ये वाहन नेशनल हाईवे-19 (NH-19) या रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी प्रकार, साहूपुरी तिराहे से रामनगर की ओर जाने वाले वाहनों को व्यासनगर मार्ग से एफसीआई तिराहे की ओर भेजा जाएगा।
पड़ाव और एफसीआई गोदाम के लिए निर्देश
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) कस्बे से पड़ाव की ओर जाने वाले वाहनों को एफसीआई तिराहे से व्यासनगर और साहूपुरी मार्ग से होते हुए पीएसी तिराहा और फिर रामनगर की ओर डायवर्ट किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव पड़ाव चौराहे पर देखने को मिलेगा, जहाँ से वाराणसी राजघाट की ओर जाने वाले वाहनों को पूरी तरह रोक दिया जाएगा। वाराणसी जाने वाले यात्रियों को अब बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड का सहारा लेना होगा या फिर रामनगर के रास्ते वाराणसी में प्रवेश करना होगा।
सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस की अपील
चंदौली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन प्लान का पालन करें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए की गई है। प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा जो वाहन चालकों को सही मार्ग की जानकारी देगा।