बबिता यादव के पति चंद्रशेखर यादव का एलान, समाजवाद को बचाने के लिए लडेंगे चुनाव

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में आज एक नया मोड़ आ गया है, जिसमें नियमताबाद सेक्टर नंबर 5 के सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य बबीता यादव द्वारा पर्चा खरीदने से चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। उनके पर्चा खरीदने के बाद से सपा के खेमे में हलचल मची हुयी है।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में आज एक नया मोड़ आ गया है, जिसमें नियमताबाद सेक्टर नंबर 5 के सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य बबीता यादव द्वारा पर्चा खरीदने से चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। उनके पर्चा खरीदने के बाद से सपा के खेमे में हलचल मची हुयी है। उनका कहना है कि जिस उम्मीदवार को सपा ने जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने का टिकट नहीं दिया गया था, उसे जिला पंचायत अध्यक्ष का टिकट कैसे दे दिया।

बताते चलें कि सपा द्वारा नियमताबाद ब्लॉक के सेक्टर नंबर 5 से घोषित प्रत्याशी बबीता यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने का फैसला किया है। निर्दल प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव जीतने वाले रामकिशुन यादव के भतीजे को समाजवादी पार्टी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाए जाने पर आपत्ति जतायी है। वह सपा के टिकट पर जीते उम्मीदवार हैं और समाजवाद को कायम रखने के लिए यह पर्चा लिया है।

बबीता यादव ने अध्यक्ष पद के नामांकन फार्म को खरीद कर राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है।

इस स्थिति को देखकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों में एक खलबली मच गई है। अब समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने वाली बबीता यादव के साथ बैठक कर सामंजस्य स्थापित करने की तैयारी की जा रही हैं।

इस संबंध में बबीता यादव के पति चंद्रशेखर यादव ने बताया कि अध्यक्ष के टिकट के चयन करने वाले करने वाली कमेटी ने निर्दल प्रत्याशी को इसलिए अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है कि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के परिवार का जिले में दबदबा कायम रहे चाहे वह जीते या हारे। इस टिकट पर यह समाजवाद की परिभाषा नहीं दिख रही है। यह केवल परिवारवाद की ही बात हो रही है। इसलिए समाजवाद को कायम करने के लिए मेरे द्वारा चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है। कल अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया जाएगा।