बैंक में पैसा जमा करने गए नाबालिक को उचक्कों ने दिया ग़च्चा, 80 हजार की दिनदहाड़े हुई ठगी

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में पवन चौहान नामक व्यक्ति से 80 हजार रुपए की ठगी,ठगो ने झांसा देकर इस प्रकार किया कि फायदे के चक्कर में नाबालिक ठगा गया।
 

चंदौली के अलीनगर कस्बे का मामला

16 वर्षीय पवन बना ठगी का शिकार

यूनियन बैंक में पैसे जमा करने पहुंचा था युवक

ठग पहले से थे घात लगाए

चंदौली जनपद के अलीनगर कस्बा निवासी 16 वर्षीय पवन चौहान घर से 80 हजार रुपए लेकर यूनियन बैंक में पैसा जमा करने के लिए गया था, कि पहले से ही निगाह लगाए ठगो ने नाबालिक को कागज के टुकडे का बंडल बना कर दो लाख बताकर दिए और 80 हजार लेकर कुछ काम कर आने की बात कह कर चंपत हो गए। घटना की सूचना के बाद अलीनगर और मुगलसराय पुलिस दोनों हलकान रही।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में पवन चौहान नामक व्यक्ति से 80 हजार रुपए की ठगी,ठगो ने झांसा देकर इस प्रकार किया कि फायदे के चक्कर में नाबालिक ठगा गया।

बताया जा रहा है कि अलीनगर क्षेत्र के कस्बा निवासी पवन चौहान अलीनगर स्थित यूनियन बैंक में 80 हजार रुपए घर से जमा करने के लिए गया था तभी ठगो ने बैंक पर उसे झांसा देकर बाहर बुलाया और चकिया तिराहे के समीप मुगलसराय थाना क्षेत्र के एक दुकान पर कागज के टुकड़े का बंडल बनाकर युवक को 2 लाख रुपया बताकर देकर उसे वहीं खड़ा कर दिया और कहा की आप 80 हजार दो मै देकर आता हूं तो बाकी मेरा पैसा दे देना उसके बाद ठग फरार हो गए, जब देर हुई तो पवन के मन में भी लालच हुई और वह पैसे की जांच नहीं किया 2 लाख के फायदे के चक्कर में घर जाकर देखने के लिए निकल गया, लेकिन जब बीच में उसका मित्र पैसे के बंडल को खोल कर देखा तो उसमें कागज के टुकड़ों को बंडल बनाकर रखा गया था।

उसके बाद ठगी का शिकार हुए पवन चौहान ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया सूचना के बाद अलीनगर तथा मुगलसराय दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ठगो को पकड़ने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है। ठगो के नए-नए तरीके से जहां आम जनता परेशान है वहीं पुलिस प्रशासन भी इनके तरीकों को देखकर हलकान हो रही है।