लौंदा चौकी प्रभारी ने दिखायी दरियादिली छात्र को परीक्षा केन्द्र भेज दिलवायी परीक्षा

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय की दरिया दिली से यूपी बोर्ड परीक्षा से वंचित हो रहे मोहम्मद फैज को पैंथर से  20 मिनट के अंदर परीक्षा केंद्र पर भिजवा दिया
 

गलत सेंटर पर जाने से छूट रही थी परीक्षा

पीआरवी से सही केन्द्र पर भेजकर दिलवायी परीक्षा

फैज का परिवार दे रहा पुलिस को आशीर्वाद

जानिए क्या है पुरा मामला

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय की दरिया दिली से यूपी बोर्ड परीक्षा से वंचित हो रहे मोहम्मद फैज को पैंथर से  20 मिनट के अंदर परीक्षा केंद्र पर भिजवा दिया, जिसके बाद  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोखर में छात्र द्वारा अपनी परीक्षा दी गयी। पुलिस के इस नेक काम की छात्र के परिजन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं।


आपको बता दें कि यू तो पुलिस के लिए दबंग कहकर देर से पहुंचने के इल्जाम लगाए जाते हैं, लेकिन आज खाकी एक छात्र के लिए देवदूत बनकर सामने आई। अलीनगर थाना क्षेत्र असीरुद्दीन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय की ड्यूटी लगी थी। परीक्षा केंद्र पर एक छात्र अपना एडमिट कार्ड देखे बिना पड़ाव से साइकिल से चलकर परीक्षा केंद्र पर आया था। जहां परीक्षा शुरू होने में मात्र 20 मिनट का समय था और उसके पास कोई साधन न होने के कारण वह मायूस होकर केंद्र पर बैठा था। 

इसी दौरान लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय की नजर उस छात्र पर पड़ गई। जब पूछताछ की तो छात्र ने बताया कि मेरा नाम मोहम्मद फैज है। पड़ाव से साइकिल से चलकर परीक्षा केंद्र पहुंचा हूं, जब केन्द्र पर आसीरुद्दीन इंटर कॉलेज में एंट्री करना चाहा तो वहां के शिक्षक रोक दिए। रोकने के बाद उन्होंने प्रवेश पत्र देखकर बताया कि यहां पर उसका सेंटर नहीं है। यह सेंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोखर बबुरी थाना क्षेत्र में है। इतना सुनने के बाद मैं परीक्षा केंद्र पर बैठ गया, क्योंकि वह साइकिल से पचोखर जा नहीं सकता था। 

छात्र ने कहा कि पचोखर परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए मात्र 10 मिनट बचा था। मेरे पास कोई साधन न होने के कारण परीक्षा छोड़ने की सोच रहा था।  इतना सुनते ही तुरंत चौकी प्रभारी ने अपनी पीआरबी बुलाकर उसे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोखर परीक्षा केंद्र पर भिजवाने का काम किया, जहां जाकर फैज द्वारा सकुशल परीक्षा दी गई। 

जैसे ही परीक्षा दिलवाने में सहयोग की चर्चा स्थानीय लोगों में हुयी तो लोग पुलिस की इंसानियत को देखते हुए सराहना करने लगे।  स्थानीय लोगों ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया। साथ ही कहा कि ऐसी  पुलिसिंग जिले में हो रही है, जो किसी की जरूरत के समय काम आकर मदद कर रही है। 


इस संबंध लौंदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मैं देखा कि इस छात्र की परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले छूट जाएगी तो तुरंत इस छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पैंथर में तैनात सतीश के साथ छात्रा को उसे परीक्षा केंद्र पर भेजने का कार्य किया गया, और छात्र की साइकिल असीरुद्दीन इंटर कॉलेज में रखी गई है।