ठगी का ये है नया तरीका, त्योहारों में लूट लेते हैं जेवर, CO अनिरुद्ध सिंह ने चंदौली निवासियों को किया सावधान
इलाके में सक्रिय हैं गहने की सफाई वाले गैंग
गहने लेकर हो जाते हैं चम्पत
आइए ऐसे गैंग को पकड़ने में करें मदद
चंदौली जिले में दशहरा व दीपावली त्यौहार को लेकर पीडीडीयू नगर क्षेत्रअधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए चंदौली निवासियों से अपील किया कि जेवर व गहने साफ करने वाले गैंग से सावधान रहें। अगर ऐसे व्यक्ति आपके गांव में नजर आते हैं, तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस को सूचना दें।
आपको बता दें कि त्योहारों को देखते हुए सोशल मीडिया पर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें चंदौली जिले के शहर व गांव के लोगों से अपील करते हुए बताया कि जेवरात व गहने साफ करने वाले लोग दिखाई दे तो उनको पुलिस को सूचना दे। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी गैंग है जिनके पास नशीला सा पाउडर साथ रखे हैं जिनका जेवर साफ करना हो या उन व्यक्ति को बेहोश कर देता है या नशीला बिस्किट खिला देता है, कुछ देर के लिए अचेत अवस्था में हो जाता है और उसका जेवर साफ करने के बहाने जेवर लेकर गैंग चले जाते हैं।
अगर किसी गांव में इस तरीके का कोई व्यक्ति दिखता है तो जेवर साफ करने के नाम पर उसको तुरंत रोक कर रखें और पुलिस को सूचना दें। इस तरीके की गैंग सक्रिय है। जैसे-जैसे त्यौहार नजदीक आता है। इस तरीके के ठगी करने वाले गैंग सक्रिय हो जाते हैं।