सड़क चौड़ीकरण को लेकर कोलमंडी के लोगों की कार्यदायी संस्था से बात, दी गयी ये सलाह
 

बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए दिन रात काम किये जाने की बात कही गयी ताकि काम बरसात के पहले पूरा हो जाए नहीं तो बरसात में और परेशानी होगी। ऐसा न होने से काम प्रभावित होने के साथ-साथ व्यापार प्रभावित होगा।
 

सीओ अनिरुद्ध सिंह के साथ हुयी मीटिंग

कोलमंडी के व्यापारियों ने की मांग

बरसात के पहले काम खत्म कराने की अपील

चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा में पड़ाव से लेकर गोधना बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर कार्य प्रगति पर है। सड़क निर्माण कार्य को लेकर आज कोयला मंडी में चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जिंदल, कोल व्यापारियों व कार्यदाई संस्था के बीच कोतवाली में क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में व्यापारिक हितों को लेकर चर्चा की गई।

मामले में कार्यदायी संस्था के सम्बित दास ने सड़क चौड़ीकरण में कोई अवरोध न हो इसके लिए व्यापारियों से सहयोग देने की अपील की। सतीश जिंदल ने कहा कि व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्ग को बंद नहीं किया जाए, वैकल्पिक व्यवस्था बनाते पहले  अंदर के मुख्य 5 मार्गों को समतल किया जाए, ताकि काफी गाड़ियां सुगमता से  अंदर खड़ी की जा सकें। अगर ऐसा हुआ तो मुख्य मार्ग पर अवरोध में कमी आएगी।

इसके अलावा  बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए दिन रात काम किये जाने की बात कही गयी ताकि काम बरसात के पहले पूरा हो जाए नहीं तो बरसात में और परेशानी होगी। ऐसा न होने से काम प्रभावित होने के साथ-साथ व्यापार प्रभावित होगा।

 इस अवसर पर प्रगतिशील संस्था के अध्यक्ष धर्म राज यादव ने भी सहमति प्रदान की ,और मंडी हित मे अपनी बातें  रखी इस अवसर पर कोतवाल विजय बहादुर सिंह, टी आई सुरेंद्र यादव, कैलाश पोद्दार, गंगाधर यादव, देशदीप मित्तल, राजकुमार कलवाणी, लल्लू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।