दिवंगत सीओ त्रिपुरारी पांडेय के नाम पेड़ की जिओ टैगिंग, अनिरुद्ध सिंह ने सहकर्मी को किया याद
डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के कार्यालय में त्रिपुरारी पांडेय को दी श्रद्धांजलि
लगाए गए पेड़ को दिया गया नाम
हमेशा यादों में बनाए रखने की पहल
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर सीओ ऑफिस में बृहस्पतिवार को डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में दिवंगत सीओ त्रिपुरारी पांडेय को श्रद्धांजलि दी गई। ऐसे में उनके हाथों से लगाए गए एक पेड़ को उनका ही नाम दिया गया। ताकि भविष्य में लोगों को उनकी याद आती रहे।
आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को जालौन में सीओ के पद पर तैनात त्रिपुरारी पांडेय का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। कुछ दिन पहले लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में उनकी सर्जरी भी की गई थी। जिसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई। लीवर और किडनी में इंफेक्शन के चलते परेशानी बड़ी तो चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर डाल दिया था। लेकिन 30 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई।
चंदौली जिले में लंबे समय तक इंस्पेक्टर व सीओ के रूप में सेवा देने वाले पुलिस के अधिकारी तको बृहस्पतिवार को डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में अनोखे अंदाज में याद करके श्रद्धांजलि दी गयी। दिवंगत सीओ त्रिपुरारी पांडेय को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम का पेड़ लगाया गया। इसके लिए पीडीडीयू नगर सीओ ऑफिस में उनके हाथों से लगाए गए एक पेड़ को उनका ही नाम दिया गया।
इस दौरान पीडीडीयू नगर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हम सभी पुलिसकर्मी स्वर्गीय त्रिपुरारी पांडेय जी श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद चंदौली में त्रिपुरारी पांडेय ने कई थाना व आवास में वृक्ष लगाए थे। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उन्होंने प्रयास किया था। जबकि उन्हीं के हाथों से एक पेड़ लगाया गया था। उसे पेड़ को उनके ही नाम दिया गया। इसकी जीओ टैगिंग भी करवाई जाएगी, ताकि दिवंगत सीओ की स्मृतियां हमेशा पुलिस विभाग में जेहन में ताजा रहे।