भ्रष्टाचार की भेंट चढे मेवालाल, जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के लिए मांगा 50 लाख का मुआवजा
कांग्रेसी नेता बोले- खुल गयी क्योटो की पोल
गंगा घाट व चेंजिंग रूम में भी भारी घोटाला
मेवालाल की मौत का जिम्मेदार भाजपा का भ्रष्टाचार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मृतक मेवालाल के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही वाराणसी में बने नवनिर्मित गंगा किनारे के घाट के चेंजिंग रूम की पोल खुल गयी, जहां बारिश से बचने के लिए बैठे मेवालाल की मौत हो गयी थी।
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के निवासी मेवालाल पर बारिश के दौरान गंगा किनारे बना हुआ छज्जा गिर गया था, जिससे उनकी मौत हो गयी थी। मेवालाल की मौत की सूचना मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेसी नेताओं ने परिवार के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
बता दें कि रामनगर, वाराणसी में बने नवनिर्मित घाट के चेंजिंग रूम में बारिश से बचने के लिए बैठे अलीनगर थाना अंतर्गत ग्राम परोरवा चन्दौली निवासी दलित गरीब मजदूर मेवालाल राम की छज्जा गिरने से मौत हो गई थी। धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह घटना इस बात की गवाही है कि घाट एवं छज्जा बनाने में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। निर्माण करने वाली कंपनी एवं ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
धर्मेन्द्र तिवारी ने सरकार से यह मांग किया की मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा एवं परिवार के रोजी रोटी के लिए एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।
कांग्रेस के नेताओं से मृतक के पुत्र दशमी ने कहा कि पिता की कमाई से घर परिवार का खर्च चलता था। अब हम लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या उतपन्न हो गई है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने दूरभाष के माध्यम से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय से मृतक के पुत्र दशमी की बात कराई। प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय ने हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है।
प्रतिनिधि मण्डल में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, डॉ नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, राहुल सिंह, प्रदीप मिश्रा, नवीन पाण्डेय, नरेन्द्र तिवारी सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।