महाकुंभ से लौटने वालों की भीड़ से जूझ रहा है DDU जंक्शन, ट्रेनों में यात्रियों के बीच सीट के लिए मारामारी

प्रयागराज से लौटते श्रद्धालुओं की भारी भीड़
ट्रेनों में जगह पाने की जद्दोजहद
महाकुंभ के दौरान चलाई गईं 1726 स्पेशल ट्रेनें
सुरक्षा में जगह-जगह तैनात आरपीएफ
चंदौली जिले में पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार को प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी। इस दौरान प्रयागराज से आने वाली कुम्भ स्पेशल सहित मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिली। हालांकि अप की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ नाम मात्र की रही। इससे विभागीय कर्मचारियों में राहत दिखी। लेकिन लौटने वाली भीड़ को लेकर जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस की मुस्तैदी रही।
आपको बता दें कि प्रयागराज में महाकुम्भ के बीते बुधवार को समापन के बाद लौटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार को लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी रही। इस दौरान कुम्भ स्पेशल ट्रेनों का आवागमन जारी है। ताकि श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द गंतव्य तक भेजा सकें। इसके लिए रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर लगा है। इसके अलावा श्रद्धालु डाउन की रूटीन की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सवार होकर घर वापसी कर रहे है। प्रयागराज से 26 और वाराणसी से 04 स्पेशल ट्रेनों को पीडीडीयू भेजा। इसमें 09 पटना की और 07 गया रेल रुट पर स्पेशल ट्रेनों को भेजा गया है।
श्रद्धालुओं को दी गई बेहतर सुविधा:
मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता के अगुवाई में श्रद्धालुओं पीडीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन आदि स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग एरिया की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त सुरक्षाकर्मी। त्वरित चिकित्सकीय सुविधा, टिकट काउंटर, एटीर्वीएम, यूटीएस एप, मोबाइल यूटीएस रहा उपलब्ध, पर्याप्त खान पान की व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, सुरक्षात्मक उद्घोषणा, हेल्प काउंटर, मोबाइल चार्जिग आदि की समुचित व्यवस्था रहा।
महाकुंभ के दौरान चलाई गईं 1726 स्पेशल ट्रेनें:
पीडीडीयू नगर में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान यात्रियों के आवागमन के लिए पीडीडीयू जंक्शन से होते हुए कुल 1726 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। डेढ़ माह तक चलने वाला महाकुंभ सकुशल समाप्त होने पर अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।
पीडीडीयू मंडल से 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पीडीडीयू जंक्शन को केंद्र में रखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। भीड़ को देखते हुए महाकुंभ के दौरान पीडीडीयू जंक्शन से प्रयागराज की ओर 806 और प्रयागराज से पीडीडीयू की ओर 781 महाकुंभस्पेशल ट्रेनें चलाई गई।
इसी तरह पीडीडीयू से वाराणसी की ओर 69 तथा वाराणसी से पीडीडीयू जंक्शन की ओर 70 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। वहीं पीडीडीयू से गया की ओर 425 तथा गया की ओर से 361 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें पीडीडीयू की तरफ आई।
वहीं पीडीडीयू जंक्शन से पटना की ओर 382 तथा पटना की ओर से 348 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें पीडीडीयू की तरफ आई। स्टेशनों पर विशेष कंट्रोल रूम के अलावा मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के निर्देशन में रेल अधिकारियों की ओर से लगातार निगरानी की गई।
मंडल में पीडीडीयू जंक्शन के साथ ही गया, सासाराम, डेहरी ऑनसोन आदि स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई।
इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि महाकुंभ में रेलवे ने स्नानर्थियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।