लोन के इंश्योरेंस के नाम पर हुई थी ठगी, साइबर क्राइम टीम ने 80 हजार कराया वापस
एकबार फिर से मददगार बनी चंदौली साइबर सेल
जानिए कैसे ठगी गयी थी महिला
शिकायत के बाद तत्काल एक्टिव हुयी पुलिस और वापस आए 80 हजार रुपए
चंदौली जिले की एक महिला के साथ 18 महीने पहले लोन का इंश्योरेंस करने के नाम से साइबर ठग द्वारा ऑनलाइन 80 हजार रुपए खाते धोखाधड़ी हुई थी इसके बाद आवेदिका ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद साइबर क्राइम के थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने आवेदिका का रुपए वापस कराया। इस दौरान आवेदिका ने पैसा प्रकार साइबर क्राइम टीम को धन्यवाद दिया।
आपको बता दे की मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत वेस्टर्न बाजार निवासी कृष्ण मोहन की पत्नी हर्षिता सिंह ने लोन ले रखी थी। सितंबर 2023 में साइबर ठग द्वारा उनके फोन पर एक अननोन नंबर से फोन आया। साइबर ठग फोन पर आवेदिका से बोला कि आपने एक लोन ले रखा है, लोन के इंश्योरेंस के लिए अपने एक अप्लाई भी किया हुआ है। जिसके लिए आपके फोन पर एक ओटीपी जाएगी आपको उसे ओटीपी को हमें बताना होगा। इतना सुनने के बाद आवेदिका ने ठग को ओटीपी बता दी,ओटीपी देते ही उनके खाते से 80 हजार रुपए खाते से कट गए।
इसके बाद आवेदिका हर्षिता सिंह ने चंदौली के पुलिस अधीक्षक के पास प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आवेदिका के खाते से निकल गई धनराशि 80 हजार को वापस कराई। इस दौरान आवेदिका ने बताया कि हमें यकीन नहीं था कि इतनी जल्दी रिकवरी पुलिस कर पाएगी, लेकिन मैं चन्दौली एसपी व साइबर थाना अध्यक्ष एवं साइबर क्राइम टीम को धन्यवाद देता हूं।
इस संबंध में साइबर क्राइम के थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदिका के साथ सितंबर 2023 में लोन पर इंश्योरेंस के नाम पर 80 हजार का फ्रॉड हुआ था, जिसमें आवेदिका ने पुलिस अधीक्षक के यहां फरवरी माह में तहरीर दी थी। इसके बाद फ्रॉड की धनराशि आवेदिका को वापस कराया गया। जबकि बरामद करने वाली टीम हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल नौशाद,राहुल, के साथ आशुतोष रहे।