राजकीय रेलवे पुलिस ने पकड़े 3 मोबाइल चोर, एक शराब तस्कर भी गिरफ्तार 

चंदौली जिले में राजकीय रेलवे पुलिस ने चौबीस घंटे में मोबाइल चोरी गिरोह के तीन सदस्यों और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करके कार्रवाई की है।
 

चौबीस घंटे में कई लोगों को दबोचा

मोबाइल चोरी गिरोह के तीन सदस्य अरेस्ट

एक शराब तस्कर को भी स्टेशन के पास किया गिरफ्तार 

चंदौली जिले में राजकीय रेलवे पुलिस ने चौबीस घंटे में मोबाइल चोरी गिरोह के तीन सदस्यों और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करके कार्रवाई की है। इस दौरान आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन साढ़े तीन हजार रुपये कीमत की शराब बरामद किया। आरोपियों का जीआरपी ने चालान कर दिया। 


इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बातया कि रविवार की सुबह साढ़े छह बजे गश्त के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात और आठ पर बने फुटओवर ब्रिज के नीचे गिरोह के मोबाइल चोरी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। 

 

बताया जा रहा है कि आरोपी अंकित पांडेय निवासी मकान नंबर आठ महाराजा हाटा थाना नवादा जिला भोजपुर के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। बताया कि आरोपी अंकित ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों का सामान चुराता था। बताया कि शनिवार की आधी रात के बाद साढ़े तीन बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो के शौचालय के पास से ट्रॉली बैग में रखे 45 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बृजेश कुमार राय निवासी धर्मपुर थाना नोखा जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत तीन हजार चार सौ तेरह रुपये है।

 

 इसके पूर्व शनिवार की भोर में जीआरपी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पश्चिमी छोर पर स्टेशन नाम पट्टिका के समीप मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सरफराज अहमद सतपोखरी दुलहीपुर और मोहम्म्द अबू कलाम निवासी अख्तियारपुर थाना रौता जिला पुरनिया बिहार और वर्तमान पता सतपोखरी दुलहीपुर के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बरामद माल की कीमत पचास हजार रुपये है।