श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलर्ट, DDU जंक्शन पर हर दिन चलेगा चेकिंग अभियान      ​​​​​​​

चंदौली जिले के डीडीयु जंक्शन पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया गया है। 

 

देशभर में सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी

26 जनवरी तक चलेगा DDU जंक्शन पर चेकिंग अभियान

 अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में की गयी चेकिंग

चंदौली जिले के डीडीयु जंक्शन पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया गया है। 


इस दौरान जिले के अलावा पीडीडीयू जंक्शन पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पीडीडीयू जंक्शन पर बुधवार की शाम अचानक सीओ शहर अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ व डॉग स्क्वायड टीम स्टेशन व यार्ड की चप्पे चप्पे की तलाशी ली। वही यार्ड सहित कई जगहों पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से सुरक्षा परखी गई।


इसी क्रम में बुधवार की शाम सुरक्षा का जायजा लेने सीओ शहर अनिरुद्ध सिंह, शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह सहित मय फोर्स स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के अलावा डॉग स्क्वायड टीम व ड्रोन कैमरा लेकर संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाया गया। 


अभियान के दौरान स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो, यात्री हाल, वेटिंग रुम स्टेशन परिसर के साथ ही गुजरने वाली ट्रेनों में सघन तलाशी ली गई। इसके अलावा लंबा चौड़ा रेलवे यार्ड की निगरानी व सुरक्षा का जायजा लेने के लिए ड्रोन कैमरा उड़ाया गया। इस दौरान जवान ड्रोन कैमरा से घंटेभर तक यार्ड का निगरानी करते रहे। 


इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि सुरक्षा का दृष्टि से स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया गया। चेकिंग अभियान 26 जनवरी तक चलेगा।