नगर पालिका की लापरवाही से फीकी होगी दिवाली, आखिर कब मिलेगी कालोनियों को जलभराव से मुक्ति
कैलाशपुरी और गिधौली में जल भराव से परेशान है ग्रामीण
शिकायत के बाद भी नहीं हुई जल निकासी की व्यवस्था
दिवाली के मौके पर भी नहीं करायी गयी साफ सफाई
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में त्योहार पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का नगर पालिका प्रशासन का दावा खोखला साबित हो रहा है। नगर की वीआईपी कॉलोनी में शुमार कैलाशपुरी और गिधौली में महीनों से जलभराव की समस्या बरकरार है। जलनिकासी के इंतजाम नहीं होने के कारण गंदे पानी से लोगों को आना-जाना पड़ता है। वहीं, बदबू के चलते लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है।
आपको बता दें कि नगर की वीआईपी कॉलोनी कैलाशपुरी में जलभराव की समस्या छह माह से बनी हुई है। नाले का गंदा पानी सड़क पर भरा बजबजा रहा है, जिसकी दुर्गंध से लोग परेशान हैं। गंदे पानी से लोगों को आना-जाना पड़ता है। कॉलोनी के लोगों ने इसकी शिकायत कई बार सभासद व पालिका प्रशासन से की लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया। यही हाल महमूदपुर गिधौली वार्ड में पेट्रोल पंप के पीछे वाली गली का है। वहां पर लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है।
बताया जा रहा है कि सड़क पर पिछले चार माह से नाबदान का पानी लगा हुआ है। वार्ड के मैनेजर सोनकर, राज पांडेय आदि ने बताया कि सड़क पर जलभराव ने दीपावली की खुशियां फींकी कर दी है।