लंबी दूरी की 24 बोगियों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म, बजट मिलने के बाद विस्तार के लिए बनेगा प्लान
50 लाख रुपये का बजट आवंटित
बढ़ेगी प्लेटफॉर्म की लंबाई
चार से पांच बोगियों के लिए होगा विस्तार
चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन पर स्थित अधिकांश प्लेटफार्म की लंबाई काफी कम है। इससे लंबी बैंकल यात्री ट्रेनों की कई बोगियां पाई में खड़ी रहती हैं। इस दौरान रेल प्रशासन प्लेटफार्मों की क्षमता बढ़ाने की कवायद में जुटा है। कहीं जारी बजट में इसके लिए 50 लाख रुपये आवंटित हुआ है। इससे प्लेटफार्मों की क्षमता के साथ अप डिपार्चर वार्ड की रेलवे लाइन पर खर्च किया जाएगा।
आपको बता दें कि पीडीडीयू जंक्शन से लगभग 75 जोड़ी यात्री ट्रेनों का आवागमन प्रतिदिन होता है। इसमें अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों में 24 बोगियां है। इस दौरान लंबी रेक बाली ट्रेनों के पीडीडीयू जंक्शन पर खड़ी करने के लिए पर्याप्त प्लेटफार्म नहीं है। इससे लंबी रैक वाली ट्रेनों की चार से पांच बोगियां यार्ड में ही खड़ी रहती है। इस दौरान यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है। इस बार जारों बजट में प्लेटफामों की क्षमता बढ़ाने व अप डिपार्चर मार्ड स्थित रेलवे लाइन को लॉग हामल मालगाड़ियों के 57 किमी प्रतिघंटा क्षमता वाला बनेगा। इसके पहले इसपर 50 लाख खर्च किया जा चुका है।
पीडीडीयू जंक्शन पर मात्र 7.8 व 3 मेंबर प्लेटफार्म लंबा है।पीडीडीयू जंक्शन पर 01,02,04,05 ,06 नंबर प्लेटफार्म 24 बोगियों की क्षमता वाला नहीं है। मात्र 07.08 में 03 नंबर प्लेटफार्म ही लंबी रैक क्षमता बाला है। इससे तीन से चार बोगियों वार्ड में ही रह जाती है। वार्ड में बोगियों के खड़ी हो जाने से बजुर्ग यात्री परेशान रहते हैं ।
पीडीडीयू जंक्शन पर लंबी रैक वाली ट्रेनों की अन्य बोगियों के वार्ड में खड़ी हो जाने से खासकर महिलाएं, बच्चों व बजुर्ग यात्रियं को उतरने व सवार होने में काफी दिक्कत होती है। यही नहीं इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत भारी भरकम लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को भी होती है। हालांकि प्लेटफार्म की क्षमता बढ़ जाने पर काफी राहत होगी।