DDU रेलवे सुरक्षा बल की मीटिंग, दिए गए जरूरी टिप्स
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आज रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी द्वारा एक बैठक के दौरान ट्रेनों में भीख मांगने वाले, झाड़ू लगाने वाले तथा भूले भटके बच्चों को बेहतरीन भविष्य के लिए चाइल्ड लाइन की टीम व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चर्चाये कि गयी।
बताते चलें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आने जाने वाली ट्रेनों में मजदूरी हेतु ले जाने वाले बच्चो को संयुक्त रूप से रेस्क्यू करना, ट्रेनों में भीख मांगने वाले बच्चे, झाड़ू लगाने वाले बच्चे एवं भूले भटके बच्चों को रेस्क्यू कर उनके बेहतर भविष्य के लिए बाल सुधार गृह भेजने के लिए एवं बेहतर भविष्य के लिय चर्चा की गई।
इस दौरान बच्चों की जीवन की अच्छी व्यवस्था, उनका भविष्य अच्छा बने और रेलवे में हो रहे बच्चों से सम्बंधित अपराध पर रोकथाम हेतु भी विशेष चर्चाये की गयी ।
इस मीटिंग के दौरान रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन डीडीयू के को ऑर्डिनेटर सुन्दर सिंह, महिला सदस्य चंदा व अन्य स्टाफ़ एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण ऊप निरीक्षक रामविलास राम, महिला उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना ,सहायक ऊप निरीक्षक बी. पी. सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।