आरपीएफ को मिली था गिरा हुआ मोबाइल फोन, रोहतास की महिला को किया वापस
डीडीयू आरपीएफ का ऑपरेशन अमानत जारी
महिला यात्री का गिरा मोबाइल ढूंढ कर लौटाया
निक्की कुमारी को वापस मिला 15 हजार का फोन
आरपीएफ के जवान ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा दिखाते हुए उक्त फोन को उठाया और उक्त मोबाइल फोन के मालिक से संपर्क कर उन्हें बताया कि वह आरपीएफ थाना डीडीयू आकार अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त सूचना के आधार पर रोहतास जिला के बहुआरा निवासी निक्की कुमारी सुपुत्री शिवजी चौधरी थाने पहुंची और अपने फोन को पहचान करके उसे ले गयीं। महिला ने बताया कि गाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में जब वह यात्रा कर रही थी तो तब गलती से उनका मोबाइल गिर गया था। फोन को खोजने की कोशिश कीं लेकिन नहीं मिला, लेकिन आरपीएफ के द्वारा फोन खोजकर वापस दिया गया है।
निक्की ने कहा कि आरपीएफ के कारण उन्हें उनका लगभग 15,000/- मूल्य का मोबाइल फोन वापस मिल गया, जिसके लिए वह रेलवे सुरक्षा बल का बेहद शुक्रगुजार हैं।