DDU में सातवीं जिला स्काउट एवं गाइड रैली का भव्य समापन, कैंप फायर में बिखरे सांस्कृतिक रंग

 

डीडीयू नगर में आयोजित पांच दिवसीय सातवीं जिला स्काउट-गाइड रैली का भव्य समापन हुआ। ग्रैंड कैंप फायर और शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच विजेता टीमों को मंडल रेल प्रबंधक ने सम्मानित किया। जानें कौन रहा इस बार का चैंपियन।

 
 

स्कूल ओपन ग्रुप बना रैली विजेता

डीआरएम उदय सिंह मीना ने बांटे पुरस्कार

400 से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता

भव्य ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन

 चंदौली जनपद स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) नगर के पूर्व मध्य रेल इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित भारत स्काउट एवं गाइड की सातवीं जिला रैली का शनिवार देर शाम रंगारंग समापन हुआ। 24 दिसंबर 2025 से शुरू हुई इस पांच दिवसीय जिला रैली में डीडीयू जिला संघ के विभिन्न पांच ग्रुपों से आए 400 से अधिक स्काउट, गाइड, रोवर्स और रेंजर्स ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन का परिचय दिया। रविवार की सुबह प्रार्थना सभा के साथ इस रैली का विधिवत समापन किया गया, जो पिछले पांच दिनों से सेवा, साहसिक गतिविधियों और देशभक्ति के रंगों से सराबोर थी।

सांस्कृतिक वैभव और ग्रैंड कैंप फायर
समापन समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित 'ग्रैंड कैंप फायर' कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक और डीडीयू मंडल के गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्काउट्स और गाइड्स ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कैंप फायर के चारों ओर एकत्रित प्रतिभागियों ने लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, माइम शो और लघु नाटकों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल मनोरंजन हुआ, बल्कि स्काउटिंग के सिद्धांतों और सामाजिक समरसता का संदेश भी प्रसारित किया गया।

डीआरएम ने विजेताओं को किया सम्मानित
समारोह के मुख्य अतिथि डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री उदय सिंह मीना ने रैली के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की और विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस वर्ष की रैली में 'स्कूल ओपन ग्रुप' ने अपने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, यूरोपियन ग्रुप और मदर टेरेसा ग्रुप को उपविजेता घोषित किया गया। डीआरएम ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग की शिक्षा युवाओं को न केवल अनुशासित बनाती है, बल्कि उनमें विषम परिस्थितियों से लड़ने और समाज सेवा का जज्बा भी पैदा करती है।

आकर्षण का केंद्र रहे कैंप और रचनात्मक कार्य
रैली के दौरान प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए कैंप साइट विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। स्काउट्स और गाइड्स ने न्यूनतम संसाधनों का उपयोग करते हुए आकर्षक प्रवेश द्वार, कैंप क्राफ्ट और फूड प्लाजा का निर्माण किया था, जिसे देखकर अधिकारियों ने उनकी रचनात्मकता की जमकर सराहना की। पांच दिनों तक चली इस रैली में मार्च पास्ट, कलर पार्टी, रंगोली प्रतियोगिता, वेशभूषा प्रदर्शन और बैकवुड्समैन कुकिंग जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों को टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता सीखने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया।

वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य समापन समारोह में रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती चित्रा सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक सह मुख्य जिला आयुक्त श्री दिलीप कुमार, जिला आयुक्त (स्काउट) सह वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उज्ज्वल आनंद और जिला आयुक्त (गाइड) सह वरीय मंडल अभियंता श्रीमती स्वाति राज ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से रेलवे परिवार के बच्चों और स्थानीय स्काउट्स में एकता और अनुशासन की भावना और अधिक प्रबल होती है।