DDU रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP की चेकिंग, एक बार फिर से 16 लाख रुपये कैश बरामद

व्यक्ति बिहार के आरा से वाराणसी के दाल मंडी क्षेत्र में रकम ले जाने की बात बता रहा था। हालांकि वह रकम के स्रोत और उपयोग के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
 

आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त चेकिंग में बड़ी सफलता

फुट ओवरब्रिज पर संदिग्ध व्यक्ति से 16 लाख रुपये नकद बरामद

बिहार के आरा से वाराणसी दाल मंडी के लिए जा रहा था युवक

चंदौली जिले के डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान फुट ओवरब्रिज पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ के दौरान वह घबरा गया, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके बैग से लगभग 16 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/AD-zzVIqHLM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/AD-zzVIqHLM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति बिहार के आरा से वाराणसी के दाल मंडी क्षेत्र में रकम ले जाने की बात बता रहा था। हालांकि वह रकम के स्रोत और उपयोग के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसके पास न तो किसी प्रकार का वैध दस्तावेज था और न ही नकदी ले जाने का कोई प्रमाण प्रस्तुत कर पाया।

रात करीब 12:30 बजे बरामद किए गए इस कैश के बारे में आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उचित अधिकारियों को सूचना प्रदान की। प्रथम चरण में संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने लाया गया, जहाँ विस्तृत पूछताछ की गई।

प्रोटोकॉल के तहत इतनी बड़ी नकदी मिलने पर आरपीएफ ने आयकर विभाग वाराणसी को सूचित किया। विभाग की टीम को संबंधित राशि और संदिग्ध व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। आयकर विभाग अब नकदी के स्रोत, लेनदेन की वैधता और संभावित कर चोरी व अवैध गतिविधि की आशंका को ध्यान में रखते हुए आगे की विधिक कार्यवाही करेगा।

आरपीएफ डीडीयू आरपीएफ प्रभारी पीके रावत ने बताया कि त्योहारों के सीजन में स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा, अवैध गतिविधियों की रोकथाम, नकदी व अपराधियों की आवाजाही पर नियंत्रण के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे संयुक्त अभियानों से रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होती है।