रेलवे ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश, आत्महत्या की आशंका

रेलवे चौकी प्रभारी ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर सुबह धरना में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन के पोल संख्या 127 के पास एक अज्ञात शव मिला है जिसकी उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच लग रही है।
 

मृतक की पहचान करने में करें पुलिस की मदद

जांच में जुटी मुगलसराय कोतवाली पुलिस

30-35 वर्ष के बीच है उम्र

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली रेलवे चौकी अंतर्गत धरना गांव के समीप सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक लाइन पुल संख्या 127 पर एक अज्ञात युवक का शव मिला, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी हेमंत यादव ने 100 को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। काफी कोशिशें के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। कोतवाल ने बताया कि शव देखने से प्रथम दृष्टि आत्महत्या लग रहा है।


आपको बता दें कि धरना गांव के समीप स्थानीय लोगों ने देखा कि रेलवे ट्रैक किनारे एक अज्ञात युवक का शव कटा हुआ पड़ा है, राजगीरो ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे चौकी प्रभारी हेमंत यादव ने शव को कब्जे में ले लिया और मर्चरी के लिए भिजवा दिया। रेलवे चौकी प्रभारी ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर सुबह धरना में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन के पोल संख्या 127 के पास एक अज्ञात शव मिला है जिसकी उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच लग रही है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गए हैं। काफी कोशिशें के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव देखने से प्रथम दृष्टि आत्महत्या लग रहा है, फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई आगे की कार्रवाई की जा रही है।