LBS पीजी कॉलेज में दीनदयाल उपाध्याय का मनाया गया पुण्यतिथि, कई लोगों ने रखा अपना विचार 
​​​​​​​

चन्दौली जिले के नियामताबाद विकासखंड क्षेत्र लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में रविवार को दीनदयाल उपाध्याय का पुण्यतिथि धूमधाम से मनाया गया। 
 

दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आयोजन

उनके विचारों व कार्यों पर चर्चा

आज के दौर में कितने प्रासंगिक हैं दीन दयाल उपाध्याय

 

चन्दौली जिले के नियामताबाद विकासखंड क्षेत्र लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में रविवार को दीनदयाल उपाध्याय का पुण्यतिथि धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रोफेसर डॉ उदयन ने कहा कि दीनदयाल जी अपने जीवन में बहुत संयमित थे।


आपको बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बोलते हुए प्रो उदयन ने कहा कि दीनदयाल जी अपने जीवन में बहुत संयमित थे। वे आवश्यकतानुसार छात्रावास की लाइट का उपयोग करते  थे और सो जाते थे, सरकार द्वारा 'पांचजन्य' पर प्रतिबंध लगाए जाने पर उन्होंने 'हिमालय पत्रिका' नाम से दूसरा समाचार पत्र प्रकाशित करना प्रारंभ कर दिया परंतु यह समाचार पत्र भी लोकप्रिय हो गय, सरकार ने उसे भी प्रतिबंधित किया तो उन्होंने देशभक्त का प्रकाशन आरंभ किया।

प्रो संजय पाण्डेय ने कहा कि दीनदयाल जी समन्वयवादी थे, समझौतावादी थे; किन्तु सिद्धांतो से गिरकर अथवा परिस्थिति से पराजित होकर उन्होंने न समझौता किया, न समन्वय किया ।दीनदयाल जी में संगठन का अद्वितीय और अद्भुत कौशल था।

इस अवसर पर प्रो राजीव, प्रो अरुण, प्रो अमित, डॉ अमितेश, डॉ विनोद, डा संजय प्रताप, डॉ. शाकिब, राहुल, रंजीत, सुनील, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।