अंडरपास की ऊंचाई कम होने से नाराज हैं गांव के लोग, अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की मनमानी
बाइपास लाइन बिछाने के लिए बन रहा है अंडर पास
हृदयपुर गांव के पास अंडर पास की उंचाई बढ़ाने की मांग
चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन से वाराणसी रेलखंड पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत बाइपास लाइन बिछाने के लिए हृदयपुर गांव के पास अंडर पास बनाया जा रहा है। अंडरपास की ऊंचाई कम होने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार की प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अंडरपास की ऊंचाई नहीं बढ़ाई गई तो आंदोलन किया जाएगा। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।
आपको बता दें कि डीएफसीसी की ओर से पीडीडीयू यार्ड से व्यासनगर तक बाइपास लाइन बिछाई जा रही है। यह चंधासी स्थित गैस गोदाम के पीछे से जा रही है। गैस गोदाम के हृदयपुर में डेडिकेटेड फ्रेड कॉरीडोर के पीछे बने मार्ग से ही हृदयपुर सहित आस पास के गांव के लोग आवागमन करते हैं। डीएफसीसी की ओर से मार्ग के सपीप अंडर पास बनाया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे लाइन की ऊंचाई कम है। ऐसे में अंडर पास भी ऊंचा नहीं है। इसी मार्ग से पीडीडीयू नगर से रामनगर तक 25 गांव से अधिक लोग आवागमन करते हैं। इस पुल की ऊंचाई कम होने पर शनिवार को ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया ।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालो में हृदयपुर प्रधान मनोज यादव, रामाश्रय लाल, भोनू यादव, छित्तमपुर प्रधान धर्मेन्द्र मौजूद रहे।