दानापुर एवं दरभंगा से बीकानेर, हावड़ा से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन, समर स्पेशल रेलगाड़ी की सुविधा
बिहार के यात्रियों के लिए खास सुविधा
इन तीन रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
जानिए कब-कब खुलेगी स्पेशल रेलगाड़ी
दानापुर-बीकानेर और बीकानेर-दरभंगा के साथ- साथ मदार जं.-हावड़ा के बीच चलने वाली स्पेशल रेलगाड़ियों को इन दिनों पर चलाया जाएगा....
1. गाड़ी संख्या 02381/02382 दानापुर-बीकानेर-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज- टुंडला-आगरा फोर्ट के रास्ते) :- गाड़ी संख्या 02381 दानापुर-बीकानेर स्पेशल दिनांक 17.04.2024 एवं 24.04.2024 बुधवार को दानापुर से 21.45 बजे खुलकर गुरूवार को 16.50 बजे जयपुर रूकते हुए शुक्रवार को 02.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 02382 बीकानेर-दानापुर स्पेशल दिनांक 20.04.2024 एवं 27.04.2024 शनिवार को बीकानेर से 15.15 बजे खुलकर 23.05 बजे जयपुर रूकते हुए रविवार को 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
2. गाड़ी संख्या 04707/04708 बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल (रक्सौल-गोरखपुर- दिल्ली के रास्ते):- गाड़ी सं. 04707 बीकानेर-दरभंगा स्पेशल दिनांक 14.04.2024 एवं 21.04.2024 रविवार को बीकानेर से 12.15 बजे खुलकर 19.30 बजे दिल्ली रूकते हुए सोमवार को 20.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04708 दरभंगा-बीकानेर स्पेशल दिनांक 15.04.2024 एवं 22.04.2024 सोमवार को दरभंगा से 23.30 बजे खुलकर मंगलवार को 21.55 बजे दिल्ली रूकते हुए बुधवार को 08.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।
3. गाड़ी संख्या 09609/09610 मदार जं.-हावड़ा-मदार जं. (अजमेर) स्पेशल (जयपुर-टुंडला- डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते) :- गाड़ी सं. 09609 मदार जं.-हावड़ा स्पेशल दिनांक 14.04.2024 एवं 21.04.2024 रविवार को मदार जं. से 08.30 बजे खुलकर 10.45 बजे जयपुर रूकते हुए सोमवार को 05.00 बजे डीडीयू, 12.30 बजे धनबाद रूकते हुए 18.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 09610 हावड़ा-मदार जं. स्पेशल दिनांक 16.04.2024 एवं 23.04.2024 मंगलवार को हावड़ा से 15.00 बजे खुलकर बुधवार को 05.10 बजे डीडीयू रूकते हुए 21.55 बजे मदार जं.(अजमेर) पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।