सेवा न्यास के सदस्यों ने शास्त्री जन्मस्थली के विकास के लिए उपवास रख कर दिया धरना
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में बाबा कीनाराम मठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर आज पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के सदस्यों ने सेंट्रल कालोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली परिसर में उपवास रख धरना दिया।
सेवा न्यास के सदस्यों ने दिया धरना
शास्त्री जन्मस्थली के विकास की मांग
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में बाबा कीनाराम मठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर आज पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के सदस्यों ने सेंट्रल कालोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली परिसर में उपवास रख धरना दिया।
आप को बता दें कि सदस्यों ने सेंट्रल कालोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली परिसर में उपवास रख धरना दिया और जन्मस्थली के विकास की मांग की। सुबह दस से शाम चार बजे तक सदस्य धरने पर बैठे रहे। सेवा न्यास के सदस्यों ने चेताया कि जब तक विकास नहीं होगा, तब तक संघर्ष किया जाएगा।
इस दौरान संस्था के संयोजक कृष्णा गुप्ता ने कहा कि जिले के लोग अपने ऊपर गर्व करते हैं कि हमारे शहर में ऐसा नूर पैदा हुआ जिसे पूरा विश्व जानता है। आज उनकी जन्मस्थली वीरान पड़ी है। जन्मस्थली को विश्व पटल पर रखा जाए और राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए। दिव्यांगों को तीन हजार पेंशन दिए जाने की मांग की।
इस मौके पर शंकर चौहान, राजेश्वरी सिंह, जगदीश प्रसाद, धनंजय यादव, पिटू विश्वकर्मा, चंदन शर्मा, संदीप चौहान आदि शामिल थे।