पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश पुष्कर ने DDU GRP को दिए कई निर्देश, डीडीयू जीआरपी का किया दौरा

प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह से ट्रेनों में संभावित अपराध पर चर्चा करते हुए यात्री सुरक्षा के लिए किये उपाय के बाबत जानकारी ली। निर्देश दिया कि यात्री सुविधा को लेकर हमेशा सतर्क रहा जाय।
 

जीआरपी की उप महानिरीक्षक हैं राकेश पुष्कर

यात्री सुरक्षा, साफ-सफाई, विश्रामालय, प्लेटफार्म का जाना हाल

मालखाना में जब्त सामानों के रखरखाव को किया चेक
 

चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन पर मंगलवार की शाम जीआरपी के उप महानिरीक्षक राकेश पुष्कर औचक निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान डीआईजी यात्री सुरक्षा, साफ-सफाई, विश्रामालय, प्लेटफार्म आदि का जायजा ली। इसके साथ ही इस दौरान विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया ।

आपको बता दे कि प्रयागराज संभाग की डीआईजी राकेश पुष्कर मंगलवार की शाम औचक निरीक्षण करने पीडीडीयू जीआरपी थाने पहुंची। इस दौरान डीआईजी मालखाना में जब्त सामानों के बाबत जानकारी व रखरखाव के बाबत जानकारी ली। वही शस्त्रागार में असलहा के रखरखाव की जानकारी ली। महिला हेल्पडेस्क बूथ पर पहुंचकर मिलने वाली शिकायत व निस्तारण की जानकारी लेकर दिशा निर्देश दी।

इस निरीक्षण के क्रम में विश्रामालय, प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर में पहुंचकर यात्री सुरक्षा का हाल जाना। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह से ट्रेनों में संभावित अपराध पर चर्चा करते हुए यात्री सुरक्षा के लिए किये उपाय के बाबत जानकारी ली। निर्देश दिया कि यात्री सुविधा को लेकर हमेशा सतर्क रहा जाय। शिकायत मिलने पर तत्काल निस्तारण कर पीड़ित यात्री को संतुष्ट किया जाय। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी के पहुंचने पर सीओ कुंवर प्रभात सिंह व प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने स्वागत किया।