दीनानाथ यादव की स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता, हुयी पूर्वांचल केसरी के लिए महिला एवं पुरुष कुश्ती
देर रात तक चलती रही नामी गिरामी कुश्ती
जानिए किसने किसको पटक कर जीता खिताब
कई महिला पहलवानों ने भी मारी बाजी
चंदौली जिले के मुगलसराय मलोखर स्थित यादव चौराहा पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष रह चुके श्रध्देय दीनानाथ यादव की स्मृति में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर 9 नवम्बर दिन बृहस्पतिवार को कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन हुआ था, जिसमें कुल 150 जोड़ कुश्तियों पर पहलवानों ने जोर आजमाइश की।
कुश्ती प्रतियोगिता इतनी रोमांचक थी कि इनको पूर्ण कराने में मध्य रात्रि तक का समय लगा, जिसके मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद आशुतोष सिन्हा, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, समाजवादी पार्टी मुगलसराय विधानसभा के नेता जितेन्द्र सिंह यादव रहे।
इस दौरान मुख्यातिथि सभापति विधानसभा आशुतोष सिंहा और विधायक प्रभु नारायण यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ करवाया। वहीं सपा की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गार्गी पटेल ने भी महिला पहलवान का हाथ मिलाकर उसका उत्साह वर्धन किया।
पूर्वांचल केसरी में अर्जुन यादव को नगद 31,000 रुपए, पूर्वांचल कुमार को ₹15,000 रुपए, पूर्वांचल अभिमन्यु को 11,000 रुपए के साथ पूर्वांचल महिला केसरी को ₹11,000 मिले। वहीं पूर्वांचल महिला कुमारी को 51,00 रुपए का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
ज्ञात हो कि अर्जुन यादव आजमगढ़ ने प्रवीण BLW को हराकर पूर्वांचल केसरी का खिताब जीता। पलक पहलवान BLW ने शिल्पा पहलवान नवेदिता को फाइनल में हराकर पूर्वांचल महिला केसरी का खिताब जीता। वहीं सौरभ यादव नेपुरा ने शुभम यादव मिर्जापुर को हराकर पूर्वांचल कुमार का खिताब जीता। अंशु यादव रजवाड़ी ने रागनी निवेदिता साई को हराकर महिला कुमारी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की। राजीव यादव गया सेठ अखाड़ा ने शिवाजीत नचनियावीर को हराकर पूर्वांचल अभिमन्यु का खिताब जीता।
इस मौके पर एमएलसी प्रत्याशी रहे रमेश यादव ने कहा कि कुश्ती और हाथापाई एक लंबे और जटिल इतिहास वाले खेल हैं, जो प्रागैतिहासिक काल से हैं। लोक कुश्ती में पारंपरिक शैलियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। हाथापाई के तरीके निहत्थे युद्ध तकनीकों की एक बड़ी श्रेणी है, जिसे दुनिया भर में कई प्रकार की मार्शल आर्ट में औपचारिक रूप दिया गया है।
कुश्ती संघ के आयोजन कर्ताओं में संरक्षक इकरामुद्दीन, सचिव सुनील पहलवान, आयोजक - अमरनाथ पहलवान, मेवा लाल पहलवान, श्रीनाथ पहलवान, दिनेश यादव, रमेश यादव, इमरान पहलवान, नीरज पहलवान, सागर पहलवान, राकेश यादव, करण पहलवान रहे।