वोटर लिस्ट संशोधन व अपडेट करने का अभियान जारी, DM ने किया बूथों का निरीक्षण

चंदौली जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा विकास खण्ड नियमताबाद के  कंपोजित विद्यालय एकौनी तथा प्राथमिक विद्यालय कटारिया में बने बूथों का निरीक्षण किया गया। 
 

वोटर लिस्ट संशोधन व अपडेट अभियान जारी

DM ने किया बूथों का निरीक्षण

चंदौली जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा विकास खण्ड नियमताबाद के  कंपोजित विद्यालय एकौनी तथा प्राथमिक विद्यालय कटारिया में बने बूथों का निरीक्षण किया गया। 

इस निरीक्षण के दौरान दोनों बूथों पर पुरुष मतदाता के सापेक्ष महिला मतदाता की संख्या कम पाई गई जिसपर जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी ने सम्बंधित सुपरवाइजर तथा बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा की कार्य में और तेजी लाए महिलाओं को जागृत करते हुए पुरुष मतदाता तथा महिला मतदाता के अंतर को ठीक कराए।


 जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2024 की  विशेष तिथि के अवसर पर मतदान सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन कराने या किसी के मृत हो जाने पर मतदाता सूची से उसका नाम हटाने के लिए आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उसका निरीक्षण कर जायजा लिया गया। 


उन्होंने बताया कि इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने छः विशेष तिथियां निर्धारित की हैं, जो 25-26 नवम्बर और 2-3 दिसंबर हैं। इन तिथियों पर बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहकर लोगों के दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। सभी मतदाता का नाम सूची में प्रमुखता से दर्ज कराया जा रहा है। इसके लिए 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक पुनरीक्षण की अवधि निर्धारित की गई है। जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं दूसरों को भी प्रेरित करें।

अपील किया कि वे अपने घर, आस-पास में ऐसे लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक करें, जिनकी आयु 01 जनवरी, 2024 को 18 साल हो रही है। उन्होंने आगे बताया की इसके लिए वे बीएलओ के साथ ही आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। 

 इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पी डी डी यू नगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।