एकौनी गांव में पहुंचे DM साहब, फार्मों सिटी किसान उत्पादक समूह का देखा काम, जमकर की तारीफ
चंदौली जिले के नियमताबाद क्षेत्र के नाबार्ड एवं प्रोग्रेसिव रिसर्च ऑर्गनाईजेसन फार वेल्फेयर के सहयोग से स्थापित किसान उत्पादक समूह में इकौनी गाँव में डेयरी का जिलाधिकारी ने भ्रमण किया। इसके पश्चात डेयरी का भ्रमण किया गया ।
किसान उत्पादक समूह के निदेशक चंद्रेश द्वारा दूध का उत्पादन, पशु आहार, दूध उत्पादन एवं डेयरी में 170 गायों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात बायो गैस प्लांट, एवं गाँव में दिये गए गैस कनेक्शन के बारे में जानकारी ली । इसके बाद कदम, आम एवं जामुन के पौधों का रोपण किया गया, इसके बाद नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक तनुज कुमार सेन द्वारा गाय एवं बछड़े के चित्र का मोमेंटो भेंट किया गया। सी ई ओ अनिता द्वारा प्रगति विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें शेयर धारक की संख्या 450 एवं अंश पूंजी 5 लाख एवं 70 लाख का व्यवसाय अभी तक का हुआ है।
उपस्थित दुग्ध उत्पादकों किसान उत्पादकों समूह के सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को किसान उत्पादक समूह के संचालन ,व्यापार योजना, एफ पी ओ से किसानों को फायदे, एफ पी ओ से किसानों को जोड़ने, किसानो के प्रशिक्षण एवं भ्रमण एवं व्यवसाय के लिए आवश्यक बातों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित दुग्ध उत्पादकों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को किसान उत्पादक समूह के संचालन एवं व्यवसाय के लिए आवश्यक बातों के बारे में जानकारी दी गयी।
DM