सेनानी परिवार के लोगों का डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने किया सम्मान, याद किया योगदान
 

 डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान मुगलसराय में रहने वाले मोहम्मद सईद से मिलने का अवसर मिला।
 

चंदौली जिले के सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने मुगलसराय में कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की और पार्टी के लिए उनका सहयोग मांगा। इतना ही नहीं इस मौके पर आजादी की लड़ाई और दूसरे विश्व युद्ध में लड़ने वाले लोगों के परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।

 डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान मुगलसराय में रहने वाले मोहम्मद सईद से मिलने का अवसर मिला। उनके पिता जी ने आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनके अदम्य साहस और वीरता की कहानी लोगों के जुबान पर आज भी मौजूद हैं। उनकी बहादुरी के किस्से लोग सुनाया करते हैं। वीर सावरकर ने उनको अपने हाथों से पुरस्कृत और सम्मानित किया था।

 आज एकबार फिर से भारतीय जनता पार्टी भी उनको सम्मानित कर रही है तथा आजादी की लड़ाई में उनके परिवार के योगदान को याद कर रही है।